बाजपुर: नशे के 300 Injection के साथ दो गिरफ्तार

बाजपुर: नशे के 300 Injection के साथ दो गिरफ्तार

बाजपुर, अमृत विचार। पुलिस ने प्रतिबंधित 300 नशे के इंजेक्शन समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं। कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन बिकने की शिकायतें …

बाजपुर, अमृत विचार। पुलिस ने प्रतिबंधित 300 नशे के इंजेक्शन समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं।

कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन बिकने की शिकायतें मिल रही थीं जिसके चलते मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मसवासी तिराहे के पास दुकानों की आड़ से गड्डा कालोनी को जाने वाले मार्ग की पुलिया पर बैठे दो व्यक्तियों को पकड़ लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम वार्ड नंबर-सात मोहल्ला आदर्श नगर गड्डा कॉलोनी निवासी अखमल पुत्र जान मोहम्मद व ग्राम सहपुरा थाना टांडा रामपुर (उप्र) निवासी आरिफ पुत्र छोटे बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से प्रतिबंधित 300 इंजेक्शन बरामद हुए हैं।

आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह प्रतिबंधित इंजेक्शन रामपुर उप्र निवासी एक अज्ञात व्यक्ति से लेकर आए थे। वहीं पुलिस ने धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस टीम में सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी प्रभारी दीपक कौशिक, एसआई बिशनलाल आगरी, कांस्टेबल संतोष रावत, कुलदीप सिंह, अमित राणा आदि शामिल थे।