बहराइच पुलिस ने दो किलो 900 ग्राम चरस किया बरामद, दो गिरफ्तार

बहराइच पुलिस ने दो किलो 900 ग्राम चरस किया बरामद, दो गिरफ्तार

नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली नानपारा पुलिस की दो टीमों ने अलग अलग स्थानों से दो लोगों को 2.900 किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा है। दोनों के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में कोतवाली नानपारा की पुलिस अलग अलग स्थानों पर जांच कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक दीपक सिंह चौकी प्रभारी कस्बा, आरक्षी श्रीकान्त यादव, संदीप कुमार, दिवाकर सिंह की टीम ने जांच के दौरान सफीक उर्फ चांद पुत्र गफ्फूर खान निवासी कल्लन खां मोहल्ला थाना नानपारा को डेढ़ किलो चरस बरामद की। जबकि पुलिस की दूसरी टीम ने मोहम्मद रऊफ उर्फ सानू पुत्र गफ्फूर खान निवासी कल्लन खां मोहल्ला को एक किलो 400 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद चरस को सीज कर दिया गया है। दूसरी टीम में उप निरीक्षक नितिन उपाध्याय, मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश शाह, नागेन्द्र भाना मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: तीन ब्लॉक के पांच ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, रोका वेतन