बहराइच: जरवल में NIA का छापा, PFI के जिलाध्यक्ष को साथ ले गई टीम

बहराइच: जरवल में NIA का छापा, PFI के जिलाध्यक्ष को साथ ले गई टीम

अमृत विचार, बहराइच। जिले के जरवल कस्बा में National Investigation Agency (एनआईए) की टीम पहुंच गई। जरवल कस्बा निवासी पीएफआई के जिलाध्यक्ष को एनआईए की टीम साथ लेकर दिल्ली चली गई। मालूम हो कि दो दिन पूर्व जरवल कस्बा में मोहल्ला सराय में पीएफआई की सभा हुई थी। जिसमें हजारों की भीड़ एकत्रित हुई थी। …

अमृत विचार, बहराइच। जिले के जरवल कस्बा में National Investigation Agency (एनआईए) की टीम पहुंच गई। जरवल कस्बा निवासी पीएफआई के जिलाध्यक्ष को एनआईए की टीम साथ लेकर दिल्ली चली गई। मालूम हो कि दो दिन पूर्व जरवल कस्बा में मोहल्ला सराय में पीएफआई की सभा हुई थी। जिसमें हजारों की भीड़ एकत्रित हुई थी। एनआईए की छापेमारी से जिले में हड़कंप मच गया।

जिले के जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला कटरा दक्षिणी निवासी कमरुद्दीन उर्फ बब्बू पुत्र रसीद तेली पीएफआई (Popular Front of India) का जिलाध्यक्ष है। जिलाध्यक्ष की ओर से दो दिन पूर्व कस्बे में मोहल्ला सराय स्थित मैरिज लान में पीएफआई की सभा कराई गई थी। जिसमें जनपद में साथ पड़ोसी जनपद में दो हजार से अधिक मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे।

इस कार्यक्रम पर एलआईयू के साथ एनआईए की टीम नजर रख रही थी। कार्यक्रम होने के बाद सुबह 4 बजे के आसपास एनआईए की टीम पहुंची। टीम ने जिलाध्यक्ष को अपने साथ लिया। पुलिस को सूचना देकर उसे दिल्ली लेकर चली गई है। इससे कस्बे के साथ जिले में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी कमरुद्दीन को एनआईए गिरफ्तार कर चुकी है। तब एनआरसी का मामला था।

दूसरी पार्टी ने कराया आयोजन
जरवल में हुए सभा का आयोजन एसडीपीआई की ओर से कराया गया। जबकि संचालन और देखरेख पीएफआई के जिलाध्यक्ष ने की थी।

ये भी पढ़ें : एक्शन में NIA और ED: 10 राज्यों में छापेमारी, PFI के 100 से अधिक सदस्य गिरफ्तार