बहराइच: राशन कार्ड बनाने के नाम पर कोटेदार ने मांगी घूस, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बहराइच: राशन कार्ड बनाने के नाम पर कोटेदार ने मांगी घूस, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बहराइच। मोहनापुर गांव के ग्रामीणों ने रविवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने एसडीएम और जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन भेजा। सभी का कहना है कि कोटेदार राशन कार्ड बनाने के नाम पर घूस की मांग कर रहा है। पयागपुर तहसील के ग्राम मोहनपुर माफी के ग्रामीण कोटेदार से काफी परेशान …

बहराइच। मोहनापुर गांव के ग्रामीणों ने रविवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने एसडीएम और जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन भेजा। सभी का कहना है कि कोटेदार राशन कार्ड बनाने के नाम पर घूस की मांग कर रहा है।

पयागपुर तहसील के ग्राम मोहनपुर माफी के ग्रामीण कोटेदार से काफी परेशान हैं। गांव  के कोटेदार हरिराम यादव पर  ग्रामीण प्रेम,राजित राम, सुंदर, लक्ष्मी देवी, मालती देवी, कुशमा देवी, माया देवी, तारा देवी आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार कार्ड बनाने के नाम पर 500 और 1000 रुपए मांगते हैं। विरोध करने पर कहा कि जिस योगी बाबा को आपने चुनाव में वोट देकर विजय दिलाई है, जाओ उसी से राशन ले लो।

परेशान ग्रामीणों ने इसका विरोध किया कि इस पर कोटेदार ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कार्ड धारकों को खदेड़ दिया। इससे परेशान होकर सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर के उप जिलाधिकारी पयागपुर को ज्ञापन देने के लिए तहसील पयागपुर के परिसर में पहुंच गए और कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी और धरना प्रदर्शन करते हुए कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। प्रदर्शन के बाद सभी ने एसडीएम दिनेश कुमार और जिला पूर्ति अधिकारी अनंत कुमार को ज्ञापन भेजा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: शपथ ग्रहण से पहले योगी सरकार का दिखने लगा असर, अवध जिमखाना क्लब की दीवार का रंग हरा से किया गया गेरुआ

 

ताजा समाचार

लखनऊः हनुमान सेतु में प्रसाद वितरण खुनी संघर्ष में तब्दील, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
फर्रुखाबाद में सैनिक और उसके दोस्त की नदी में डूबने से मौत; पूजा सामग्री विसर्जन के लिए काली नदी गए थे...
जापान में रिलीज होगी 26/11 मुंबई आतंकी हमलों पर बनी फिल्म मेजर, भारतीय दूतावास करेगा स्पेशल स्क्रीनिंग
कानपुर में बेटे ने मां की चाकू से वारकर हत्या: मकान नाम नहीं करने पर वारदात को दिया अंजाम, दस दिन पहले आई थी बेटी की घर
लखीमपुर खीरी: जमीन विवाद में चली गोलियां, 3 साल की बच्ची समेत 4 घायल
बदायूंः आंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान पुलिस चौकी पर हमला करने वाले 60 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज