बहराइच: अग्निकांड में तीन ग्रामीणों के फूस के मकान राख, अनाज के साथ नकदी भी जली

बहराइच: अग्निकांड में तीन ग्रामीणों के फूस के मकान राख, अनाज के साथ नकदी भी जली

बहराइच। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सर्राकला में शनिवार को तीन ग्रामीणों के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। अग्निकांड में नकदी, कपड़ा और बर्तन समेत लाखों का नुकसान हुआ है। मोतीपुर तहसील क्षेत्र का ग्राम सर्रा कला जंगल किनारे बसा हुआ है। गांव में स्थित शिव मंदिर के पास दरसु पुत्र हुंसई …

बहराइच। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सर्राकला में शनिवार को तीन ग्रामीणों के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। अग्निकांड में नकदी, कपड़ा और बर्तन समेत लाखों का नुकसान हुआ है।

मोतीपुर तहसील क्षेत्र का ग्राम सर्रा कला जंगल किनारे बसा हुआ है। गांव में स्थित शिव मंदिर के पास दरसु पुत्र हुंसई खेत में काम करने गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था। शनिवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से ग्रामीण के मकान में आग लग गई। अचानक अज्ञात कारणों घर में आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।आग इतनी भयानक थी कि जब तक गांव के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक पड़ोस के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

भीषण अग्निकांड ने परशुराम पुत्र हुंसई, विजय कुमार पुत्र हुंसई का भी घर आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गया।परशुराम ने बताया कि कोई जन हानि नहीं हुई है। लेकिन घर में रखा गृहस्थी का सामान,10 कुंटल धान, कपड़ा,3 साइकिल, 7 हजार नकदी समेत लाखों का सामान जलकर अग्नि कांड की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों द्वारा आग पर कड़ी मशक्कत कर काबू पाया गया।अग्निकांड की सूचना अग्निकांड पीड़ितों द्वारा तहसील प्रशासन को दे दी गई है।

पढ़ें-उप्र विधान परिषद में भी भाजपा को मिल सकता है पूर्ण बहुमत, नौ उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध बन चुके हैं mlc