बहराइच: पीएचसी पर लगा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला, सेहत जांचने के बाद लोगों को बांटी गईं दवाइयां
बहराइच। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्रा में रविवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां बांटी गई। साथ ही गर्मी में सेहत को कैसे बेहतर रखें, इस बारे में भी जानकारी दी गई। मोतीपुर तहसील के उर्रा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का …
बहराइच। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्रा में रविवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां बांटी गई। साथ ही गर्मी में सेहत को कैसे बेहतर रखें, इस बारे में भी जानकारी दी गई। मोतीपुर तहसील के उर्रा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अरविंद कटियार, डॉक्टर हीरालाल कुशवाहा, डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉक्टर विनोद कुमार की टीम ने आरोग्य मेले में आए महिला और पुरुष रोगियों के सेहत की जांच की। डॉक्टर अरविंद कटियार ने बताया कि शिविर में 42 रोगियों की जांच की गई। इसके बाद सभी दवाइयां दी गई। वहीं शिविर में शुगर, ब्लड समेत अन्य जांच की गई।
गर्मी मौसम में स्वस्थ्य रहने के लिए लोगों को अधिक मात्रा में पानी पीने, ओआरएस घोल लूज मोशन की शिकायत पर लेने की सलाह दी। इस दौरान फार्मासिस्ट मोहम्मद एजाज, एलटी कुंदन लाल, श्याम सुंदर, सीएचओ राजीव वर्मा, अंकित वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें; रायबरेली: कोतवाल आशुतोष त्रिपाठी को दी गई यातायात संभालने की जिम्मेदारी, विवादों से रहा है पुराना नाता