बहराइच: जिले के सभी पीएचसी पर लगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
बहराइच। जिले में स्थित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें डॉक्टरों ने अस्पताल आए लोगों की जांच की। बीमार लोगों को दवा दी। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित हुआ। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सतीश …
बहराइच। जिले में स्थित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें डॉक्टरों ने अस्पताल आए लोगों की जांच की। बीमार लोगों को दवा दी। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित हुआ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार सिंह ने बताया जिले में संचालित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आरोग्य मेला लगा। मेले में आए लोगों की जांच डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई। बुखार, सर्दी, जुकाम से पीड़ित लोगों को तुरंत दवा दी गई। जबकि जो गंभीर रोगी मिले, उन्हे बेहतर इलाज की सलाह दी गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्रा में प्रभारी डॉक्टर अरविंद कटियार, डॉक्टर हीरालाल, आयुर्वेद के डॉक्टर अरविंद, फार्मासिस्ट मोहम्मद एजाज, सीएचओ रखी वर्मा की टीम ने जांच कर दवाई दी। मोतीपुर में डॉक्टर एलबी यादव और सुजौली में एसके सिंह समेत अन्य जगह शिविर में मरीज देखे गए।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला में 600 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण