बहराइच: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव दफनाया, मायके वालों को भी नहीं दी सूचना
अमृत विचार, बहराइच। शिवरहा पठाननपुरवा गांव निवासी विवाहिता की दहेज के लिए ससुराल के लोगों ने हत्या कर दी। बिना मायके के लोगों को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों ने मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी, लेकिन घटना के 28 दिन बाद …
अमृत विचार, बहराइच। शिवरहा पठाननपुरवा गांव निवासी विवाहिता की दहेज के लिए ससुराल के लोगों ने हत्या कर दी। बिना मायके के लोगों को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों ने मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी, लेकिन घटना के 28 दिन बाद भी मुकदमा नहीं लिखा गया है। परिवार के लोग न्याय के लिए भटक रहे हैं।
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ज्ञानापुर शेखनपुरवा गांव निवासी मोसना का विवाह थाना क्षेत्र के ही शिवरहा पठाननपुरवा गांव निवासी जर्रार खां के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही पति दिल्ली में चला गया था। मोसना की मां गुड़िया बेगम ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि बेटी की नौ मई की ससुराल के लोगों ने पति की गैर मौजूदगी में गला दबाकर हत्या कर दी।
इसके बाद सभी ने बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर मृतका के मायके के लोग पहुंचे। सभी ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। लेकिन घटना के 28 दिन बाद भी मुकदमा नहीं लिखा गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सौरभ सिंह के मोबाइल पर फोन लगाया गया, उनके मोबाइल पर घंटी बजती रही। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
पढ़ें-बहराइच: विवाहिता की हत्या कर ससुरालीजन फरार, पति समेत तीन पर केस दर्ज