बहराइच : बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे 3044 अभ्यर्थी, डीएम ने समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

बहराइच : बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे 3044 अभ्यर्थी, डीएम ने समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

बहराइच, अमृत विचार। बीएड प्रवेश परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने की। जिलाधिकारी ने बीएड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए समय से व्यवस्था …

बहराइच, अमृत विचार। बीएड प्रवेश परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने की। जिलाधिकारी ने बीएड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए समय से व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, पृथक महिला एवं पुरूष शौचालय, रैम्प, प्रकाश, पंखा इत्यादि मूलभूत सुविधा करने की बात कही। उन्होंने कहा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार से नियमों का विचलन न होने पाये। परीक्षा की सुचिता को बनाये रखा जाय। परीक्षा की सुचिता को परिभावित करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाय।

जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियो के मोबाइल, सामान इत्यादि सुरक्षित रखने की समुचित व्यवस्था भी की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी शासन द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जारी किये गये दिशा-निर्देशों की भलि-भांति अध्यन कर त्रुटिरहित पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाय।

यह भी पढ़ें –पिथौरागढ़: घरों में मलबा भरने से महिलाएं परेशान, जिलाधिकारी से मदद की लगाई गुहार