अयोध्या: हर्ष फायरिंग के दौरान युवक के पैर में लगी गोली, केस दर्ज

अयोध्या: हर्ष फायरिंग के दौरान युवक के पैर में लगी गोली, केस दर्ज

गोसाईगंज (अयोध्या)। जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी दो दिन पहले ही जनपद के तारुन थाने के एक गांव में एक बालक जख्मी हो गया था। बुधवार रात गोसाईगंज कोतवाली इलाके में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। शादी समारोह में द्वार पूजा के दौरान गोली …

गोसाईगंज (अयोध्या)। जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी दो दिन पहले ही जनपद के तारुन थाने के एक गांव में एक बालक जख्मी हो गया था। बुधवार रात गोसाईगंज कोतवाली इलाके में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। शादी समारोह में द्वार पूजा के दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

द्वार पूजा के दौरान फायरिंग करने वाला युवक घटना के बाद से फरार है। एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक आनापुर और सरैया एक ही ग्रामसभा के दो पुरवा हैं। सरैया के सुभाष वर्मा के पुत्र शुभम की शादी पड़ोसी पुरवा आनापुर के शिवशंकर वर्मा के पुत्री से तय हुई थी। शुभम की बारात बुधवार को आनापुर आई थी, जिसमें दोनों पुरवा के लोग भी बाराती के रूप में शामिल थे। द्वार पूजा के दौरान बारातियों की तरफ से तड़ातड़ फायरिंग होने लगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: शहादत दिवस आयोजन के लिए समितियां हुई गठित, जानें किसको बनाया गया अध्यक्ष…

फायरिंग के दौरान पुरवा निवासी राम तीरथ को बाएं पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही चीख-पुकार मच गई। मामला बढ़ता देख गोली चलाने वाला युवक बंदूक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में वादी रामतीरथ की तहरीर पर गांव के ही निवासी दुर्गेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें:-संजय राउत बोले- कोरोना के दौरान घटिया वेंटिलेटर मुहैया कराने वाली एजेंसियों के खिलाफ होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई