अयोध्या: शहादत दिवस आयोजन के लिए समितियां हुई गठित, जानें किसको बनाया गया अध्यक्ष…

अयोध्या: शहादत दिवस आयोजन के लिए समितियां हुई गठित, जानें किसको बनाया गया अध्यक्ष…

अयोध्या। अशफाक उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान  ने 19 दिसंबर के शहादत दिवस समारोह को कामयाब बनाने के लिए तीन समितियों का गठन किया गया है, जिसके अनुसार मणीन्द्र शुक्ला मन्नू को स्वागत समिति, लड्डू लाल यादव को व्यवस्था समिति व अनुज प्रधान को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। तीनों समितियों में …

अयोध्या। अशफाक उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान  ने 19 दिसंबर के शहादत दिवस समारोह को कामयाब बनाने के लिए तीन समितियों का गठन किया गया है, जिसके अनुसार मणीन्द्र शुक्ला मन्नू को स्वागत समिति, लड्डू लाल यादव को व्यवस्था समिति व अनुज प्रधान को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। तीनों समितियों में संस्थान के दो-दो सदस्य रहेंगे।

संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि उसी दिन चयनित तीन लोगों को माटी रत्न सम्मान दिया जाएगा। साथ ही गुरुकुल महाविद्यालय, मूकबधिर स्कूल और यतीम खाना से शांति सिंह स्मृति छात्रवृत्ति के लिए एक-एक नाम चयनित हो गया है। उन्होंने बताया कि यतीम खाना से इस्लामुद्दीन कक्षा पांच मूकबधिर से चांदनी वर्मा और गुरुकुल से अर्जुन पाण्डेय का चयन किया गया है।

चयनित छात्रों को 19 दिसंबर को अशफाकउल्ला खा के शहादत दिवस समारोह के अवसर पर शांति सिंह स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसी दिन प्रतियोगी परीक्षाओं के नकद और प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 12 दिसंबर को 1 बजे से रीडगंज मेआवश्यक बैठक बुलाई गई है।

अयोध्या: बुजुर्ग ने सरयू पुल से लगाई छलांग, जल पुलिस ने बचाई जान

परिवारिक कलह से तंग आकर गुरुवार को एक बजुर्ग ने सरयू के पुराने पुल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि जल पुलिस ने बुजुर्ग को बचा लिया। मामला अयोध्या कोतवाली के नया घाट पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार नरसिंह डीह जनपद गोंडा निवासी बिघट राम परिवार की कलह से परेशान थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- अयोध्या: बुजुर्ग ने सरयू पुल से लगाई छलांग, जल पुलिस ने बचाई जान

ताजा समाचार

इस बार बहुमत के दरवाजे पर दस्तक: चौथे चरण की 96 सीटों में दबदबा, स्विंग और कांटे के संघर्ष वाला मिजाज ज्यादा
बाराबंकी: 600 ग्राम पंचायतें बनेंगी मॉडल, 50 करोड़ से अधिक होंगे खर्च
बहराइच की तर्ज पर उत्तराखंड में स्थापित होगा ऑक्सीजन प्लांट, टीम ने किया निरीक्षण
करीना कपूर की बढ़ीं मुश्किलें, प्रेग्नेंसी पर लिखी किताब के टाइटल पर विवाद...हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस
इंस्टाग्राम स्टार सिमरन यादव का पिस्टल लहराते Video वायरल, लखनऊ पुलिस ने दिए कार्रवाई के निर्देश 
‘मतदान भी, सावधान भी’.., अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया संदेश, कहा- हमारी ये अपील याद रखें...