अयोध्या: विघुत कर्मचारी मोर्चा संगठन ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

अयोध्या: विघुत कर्मचारी  मोर्चा संगठन ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे विघुत कर्मचारी मोर्चा संगठन ने आंदोलन की हुंकार भर दी है। गुरुवार को कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराते हुए अयोध्या जोन मुख्य अभियंता एके सिंह को ज्ञापन सौंपा। मध्याचल विघुत वितरण निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों …

अयोध्या। लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे विघुत कर्मचारी मोर्चा संगठन ने आंदोलन की हुंकार भर दी है। गुरुवार को कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराते हुए अयोध्या जोन मुख्य अभियंता एके सिंह को ज्ञापन सौंपा। मध्याचल विघुत वितरण निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने नारेबाजी की और मांगे न पूरी होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।

जोनल अध्यक्ष पंकज कुमार सेठ ने बताया विगत वर्षों में कई दौर की वार्ताओं में कार्मिकों के कुछ अत्यन्त महत्वपूर्ण मांगो पर सहमति बनने के बाद भी कोई भी आदेश अभी तक उच्च प्रबन्धन द्वारा नहीं किये गए हैं। पुरानी पेंशन योजना को लागू करते हुए जीपीएफकी व्यवस्था बहाल हो।

अन्य की भांति तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को भी तीन और दो विशेष वेतन वृद्धि दी जाए। विभाग में कार्यरत संविदा/ निविदा और कम्प्यूटर आपरेटरर्स को खाली पदों पर समायोजित किया जाए।संगठन से पूर्व में बनी सहमति के अनुसार उत्पादन निगम एवं पारेषण की वेतन भत्तों को संशोधित कर एरियर का भुगतान हो।

मोर्चा ने बताया केंद्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अवस्थी के आदेशानुसार  अयोध्या जोन के मुख्य अभियंता कार्यालय पर सभी साथियों ने एकत्र होकर काला फीता बाँधकर विरोध दर्ज कराया गया। जोनल मंत्री इन्द्र प्रताप वर्मा, एन पी सिंह योगेश सोनी , मुकेश श्रीवास्तव, बृजेश समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

पढ़ें- IPL 2022: पैट कमिंस की आतिशी पारी देख मुरीद हुए शाहरुख खान, कहा- मैं भी आंद्रे रसेल की तरह डांस करना चाहता हूं

ताजा समाचार

बहराइच: पांच वर्ष की बेटी के साथ दुष्कर्म व हत्या के दोषी को आजीवन कारावास  
लखीमपुर खीरी: उचक्कों ने ई-रिक्शा से जा रहे व्यापारी के 42 हजार रुपये उड़ाए
Kanpur Metro: मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो परिचालन को मिली मंजूरी, रूट पर पहले दिन से ही एटीओ मोड पर चलेगी ट्रेन
सपा के गुडों और कब्जाई संपत्तियों की सूची होगी जारी, कानपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- UP में गुंडागर्दी वापस नहीं आने देंगे
बलरामपुर: हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, लगाया 125000 रुपए का अर्थदंड
कानपुर देहात में आकाशीय बिजली से मैथा व रसूलाबाद में दो किसानों की मौत: परिजन बदहवास, बोले...