अयोध्या: दो बाइकों को टक्कर मारते हुए गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, छह घायल

अयोध्या: दो बाइकों को टक्कर मारते हुए गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, छह घायल

मिल्कीपुर/अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित पासिन पुरवा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दो बाइकों से टकराया और फिर एक गड्ढे में जाकर पलट गया। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष कुमारगंज वीर सिंह ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और सड़क के किनारे गड्ढे में पलटी ट्रैक्टर ट्राली को …

मिल्कीपुर/अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित पासिन पुरवा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दो बाइकों से टकराया और फिर एक गड्ढे में जाकर पलट गया। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष कुमारगंज वीर सिंह ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और सड़क के किनारे गड्ढे में पलटी ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिना नंबर के स्वराज ट्रैक्टर में चालक ने दो ट्रॉली जोड़ रखी थी।

कच्ची ईंट लोड कर कुमारगंज की तरफ से मिल्कीपुर की ओर जा रहा था। थाना क्षेत्र स्थित पासिन का पुरवा के पास निमार्णाधीन एनएच 330 ए पर ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार महिला व दो बच्चे और चालक सड़क से दूर जा गिरे। इतने में अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने सामने से ही आ रहे दूसरी बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी और किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। ट्रैक्टर के चक्के के नीचे दूसरी हीरो बाइक यूपी 42 डब्लू 6492 दब गई।

हालांकि बाइक पर सवार दोनों युवक ट्रैक्टर से टक्कर के बाद काफी दूर जा गिरे। ट्रॉली पलटने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में खंडासा थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय युवक जय दीप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह व 26 वर्षीय हेमंत पांडे हो गए, जबकि दूसरी बाइक सवार गोलू शुक्ला, 4 वर्षीय शुभ व 6 वर्षीय आराध्या व महिला संध्या तिवारी को भी गंभीर चोटें आई हैं। ये लोग जामो जनपद अमेठी जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी किसी भी तरह की तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में अनुराग ठाकुर ने किया चुनावी प्रचार, बोले- कैराना से काशी तक लहर

ताजा समाचार

Kanpur: फ्री का नारियल पानी न पिलाने पर किया था टार्चर...चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जानें- पूरा मामला
VIDEO : कांस फिल्म फेस्टिवल मे कियारा आडवाणी ने बिखेरा जलवा, हाई स्लिट गाउन में लगीं बेहद ग्लैमरस
Kanpur में खाकीधारी रक्षक से बन रहे भक्षक...सिपाही और उसके भाई की छेड़खानी से तंग आकर युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर
शाहजहांपुर: प्रशिक्षण परिषद की टीम ने परखी स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता, साफ-सफाई देख दिए सुधारात्मक निर्देश
सुलतानपुर: जाम से कराह रहा शहर, जिम्मेदार बेखबर, ई रिक्शा और फुटपाथ के दुकानदार बने हैं जाम के कारण
टाइमिंग दुरूस्त नहीं होने पर भारत का कोच बनना बेहद थकाऊ हो सकता है : जस्टिन लैंगर