अयोध्या: 2 हजार दुकानों के शटर डाउन, व्यापारियों पर पड़ा बाजार बंदी का खासा असर

अयोध्या: 2 हजार दुकानों के शटर डाउन, व्यापारियों पर पड़ा बाजार बंदी का खासा असर

अयोध्या। जिले के व्यापारियों की अनिश्चितकालीन बाजार बंदी का रामनगरी में खास प्रभाव दिखाई पड़ रहा है। सभी व्यापरियों ने दुकानों के शटर पर ताला जड़ रखा है। तकरीबन 2 हजार दुकानें बंद रखी गई हैं। बता दें, व्यापारियों का कहना है की जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा विरोध …

अयोध्या। जिले के व्यापारियों की अनिश्चितकालीन बाजार बंदी का रामनगरी में खास प्रभाव दिखाई पड़ रहा है। सभी व्यापरियों ने दुकानों के शटर पर ताला जड़ रखा है। तकरीबन 2 हजार दुकानें बंद रखी गई हैं।

बता दें, व्यापारियों का कहना है की जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। सुबह से कोतवाल समेत कई अफसरों का व्यापारियों के पास फोन भी आ चुका है।

सोमवार की सुबह से ही हनुमानगढ़ी व राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के आसपास व्यपारियों ने दुकानें नहीं खोली। दरअसल क्षेत्र के व्यापारियों की मांग है कि हमे उजाड़ने से पहले बसाने का काम करें। बता दें कि अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण के दौरान कई दुकानें जा रही हैं। इसलिए व्यापारियों ने रोजी रोटी बचाने के चक्कर में इस तरह का रुख अपनाया है। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन उनकी रोजी-रोटी छीन रहा है। प्रशासन हमारी दुकानों व प्रतिष्ठानों को जबरदस्ती उजाड़ रहा है।

पढ़ें- अन्नदाताओं के संघर्ष की गूंज आज सुनाई देगी संसद में: प्रियंका गांधी

स्थानीय व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्ता नंदू ने बताया कि हनुमानगढ़ी मंदिर व राम जन्मभूमि मंदिर जाने के लिए कई रास्ते हैं, लेकिन प्रशासन हम व्यापारियों के बाजार वाले रास्तों को ही सड़क चौड़ीकरण योजना में शामिल करना चाहता है। प्रशासन के द्वारा हमारे दुकानों को जबरदस्ती गिराया जा रहा है। वहीं अन्य दुकानदारों को प्रशासन ने 2 दिन के भीतर दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया हुआ है।

जिला प्रशासन की तरफ से हम व्यापारियों को वादा किया गया था कि हमें दुकान के बदले दुकान दी जाएगी, लेकिन अब प्रशासन अपने वादे से मुकर कर जबरदस्ती हमारी दुकानों को तोड़ रहा है। जिससे कि हम व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। इसीलिए हम व्यापारियों ने आज से अनिश्चित काल तक दुकान बंद करने का निर्णय लिया है। अभी हमारी जिला प्रशासन से बात चल रही है। अगर प्रशासन हमारी मांगे मान लेगा तो हम लोग धरना प्रदर्शन खत्म कर देंगे। नहीं तो यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन तक चलता रहेगा।

नंद कुमार का कहना है कि सुबह से कोतवाल समेत कई अधिकारियों का फ़ोन आ चुका है पर अभी हमारी कोई मांग नही मानी गई। बंदी में तकरीबन 2 हजार दुकाने बंद की गई हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

श्रद्धालुओं को भी हो रही दिक्कत

भगवान राम का दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी आज बाजार बंदी का सामना करना पड़ा। अयोध्या में सारी दुकानें बंद होने की वजह से खरीदारी में भी लोगों को काफी दिक्कतें हुई। गोरखपुर से परिवार के साथ आए सुनील ने बताया कि दुकानें बंद होने की वजह से काफी परेशानी हो रही है कुछ खाने पीने का भी कहीं इंतजाम नहीं दिख रहा है।

ताजा समाचार

ओडिशा में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी...चुनाव के बाद विपक्षी पार्टी का नहीं मिलेगा दर्जा
Lok Sabha Election 2024: कानपुर में प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी भरेंगे हुंकार...56 फीट लंबे मंच से गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां
मुरादाबाद : जिले में लगाए 533 नए ट्रांसफार्मरों से सुधरेगी बिजली आपूर्ति, विद्युत निगम ने बढ़ती गर्मी को लेकर कसी कमर
Lok Sabha Election 2024: कानपुर में चौथे चरण में 13 मई को चुनाव...आज थमेगा चुनावी शोर, कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
मुरादाबाद : गर्मी बढ़ते ही बढ़ी डायरिया के मरीजों की संख्या, चिकित्सकों ने कहा- बिना वजह घर से बाहर न निकलें
Farrukhabad Accident: बस ने छोटा हाथी में मारी टक्कर...एक ही परिवार के चार लोग घायल, हालत बताई जा रही गंभीर