अयोध्या: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक मौत, एक घायल

सोहावल/अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान हुई दो सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। पहली दुर्घटना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र में बसहा चौराहा पर हुई। सोमवार देर शाम सड़क पार करते हुए अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रतन पुर निवासी 28 वर्षीय …
सोहावल/अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान हुई दो सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। पहली दुर्घटना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र में बसहा चौराहा पर हुई। सोमवार देर शाम सड़क पार करते हुए अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रतन पुर निवासी 28 वर्षीय कुलदीप शर्मा पुत्र वैद्यनाथ शर्मा की मौत हो गई।
दूसरी दुर्घटना बरेसर बरई कला के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवाबगंज गोण्डा से आ रही कार खड़े ट्रक के पीछे से घुस गई। कार में एक सवार राजकुमार पुत्र ओम प्रकाश गंभीर रूप,से घायल हो गये। वहीं कार में सवार एक महिला और तीन बच्चों को ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अक्षय कुमार सिंह ने बताया पहली दुर्घटना में मृतक का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। दोनों हादसों में अभी किसी के तरफ से कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर कानूनी जांच उपरान्त कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-तटीय केन्या में सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत, पांच घायल