एनयूजे की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 18-19 को होगी अयोध्या में, सांसद लल्लू सिंह करेंगे उद्घाटन

अयोध्या। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 18-19 दिसंबर को अयोध्या में होगी। बैठक का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह करेंगे। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय विशिष्ट अतिथि होंगे। जानकी महल में बैठक में भाग लेने के लिए माखनलाल चतुवेर्दी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अच्युतानंद मिश्र सहित दिल्ली, हरियाणा, …
अयोध्या। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 18-19 दिसंबर को अयोध्या में होगी। बैठक का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह करेंगे। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय विशिष्ट अतिथि होंगे। जानकी महल में बैठक में भाग लेने के लिए माखनलाल चतुवेर्दी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अच्युतानंद मिश्र सहित दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड,मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश सहित अन्य राज्यों के पत्रकारों की सहमति प्राप्त हो चुकी है।
उपजा इकाई अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के अनुसार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्र व महामंत्री सुरेश 17 दिसंबर की शाम जानकी महल पहुंच जाएंगे। एनयूजे के उपाध्यक्ष त्रियुगीनारायण तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। एनयूजे की दो दिवसीय बैठक में चार सत्र होंगे। उपजा ईकाई के महामंत्री ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर को प्रथम सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि सासंद लल्लू सिंह करेंगे। अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय विशिष्ट अतिथि होंगे।
द्वितीय सत्र के बाद पत्रकारों का दल शाम को सरयू आरती मेंं प्रतिभाग करेगा। दूसरे दिन 19 दिसंबर को हनुमानगढ़ी व रामजन्मभूमि का दर्शन करने के उपरांत राजसदन अयोध्या में देश भर से आए पत्रकारों को जन्मभूमि न्यास के द्वारा मंदिर निर्माण प्रगति से अवगत कराया जाएगा। बैठक में संगठनिक गतिविधियों की चर्चा के साथ अयोध्या व राष्ट्र के संदर्भ में पत्रकारों की भूमिका पर भी चर्चा होगी।
अवध विवि में सुधीर सिंह ने वित्त अधिकारी का कार्यभार संभाला
अयोध्या। नोएडा विकास प्राधिकरण गौतमबुद्ध नगर के वित्त नियंत्रक रहे सुधीर सिंह ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की उपस्थिति में बुधवार को कार्यवाहक वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्र से चार्ज लिया।
यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव 2022: चाचा शिवपाल से मिलने पहुंचे अखिलेश, गठबंधन पर हो सकती है चर्चा