अयोध्या: सरकारी भूमि पर बने योगी मंदिर मामले में शुरु हुई पैमाइश, पुलिस तैनात

अयोध्या: सरकारी भूमि पर बने योगी मंदिर मामले में शुरु हुई पैमाइश, पुलिस तैनात

अयोध्या, अमृत विचार। थाना पूराकलंदर क्षेत्र के कल्याण भदरसा मजरे मौर्या के पुरवा में सरकारी भूमि पर बने योगी मंदिर मामले में आखिरकार तहसील प्रशासन ने बुधवार को पैमाइश शुरू कर दी है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा सात दिनों के अल्टीमेटम के पांचवें दिन तहसील की टीम पुलिस बल के साथ …

अयोध्या, अमृत विचार। थाना पूराकलंदर क्षेत्र के कल्याण भदरसा मजरे मौर्या के पुरवा में सरकारी भूमि पर बने योगी मंदिर मामले में आखिरकार तहसील प्रशासन ने बुधवार को पैमाइश शुरू कर दी है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा सात दिनों के अल्टीमेटम के पांचवें दिन तहसील की टीम पुलिस बल के साथ पैमाइश के लिए पहुंची है। बता दे कि कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 7 अक्टूबर को सोहावल तहसील प्रशासन को चेतावनी दी गई थी। जिसे ‘अमृत विचार’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

बुधवार को एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सम्पत्ति अधिकारी डा सीताराम मिश्रा भी कर्मचारियों के साथ गांव पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी निगरानी में पैमाइश के लिए मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि यहां उन जमीनों की भी पैमाइश कराई जायेगी जो मंदिर के अतिरिक्त भी लोगों के कब्जे में है। राजस्व निरीक्षक श्री वर्मा ने बताया कि पैमाइश शुरू कर दी गई है।

पहले चरण में मंदिर परिसर की भूमि की पैमाइश और राजस्व अभिलेखों का मिलान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पैमाइश गुरुवार को ही पूरी हो सकेगी। पैमाइश के लिए जुटी टीम में हल्का लेखपाल मनीषा मिश्रा, लेखपाल सूर्यभान पाठक , लेखपाल दिनेश चौरसिया शामिल हैं। थाना पूराकलंदर से पुलिस बल मौके पर निगरानी के लिए लगाया गया है।

ये भी पढ़ें-भौगोलिक सीमाओं में किसी भी तरह के विस्तार में मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है: धनखड़

ताजा समाचार

बहराइच: पांच वर्ष की बेटी के साथ दुष्कर्म व हत्या के दोषी को आजीवन कारावास  
लखीमपुर खीरी: उचक्कों ने ई-रिक्शा से जा रहे व्यापारी के 42 हजार रुपये उड़ाए
Kanpur Metro: मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो परिचालन को मिली मंजूरी, रूट पर पहले दिन से ही एटीओ मोड पर चलेगी ट्रेन
सपा के गुडों और कब्जाई संपत्तियों की सूची होगी जारी, कानपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- UP में गुंडागर्दी वापस नहीं आने देंगे
बलरामपुर: हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, लगाया 125000 रुपए का अर्थदंड
कानपुर देहात में आकाशीय बिजली से मैथा व रसूलाबाद में दो किसानों की मौत: परिजन बदहवास, बोले...