अयोध्या: बस कल भर और इंतजार, 10 को पता चल जाएगा किसकी बनेगी सरकार

अयोध्या: बस कल भर और इंतजार, 10 को पता चल जाएगा किसकी बनेगी सरकार

अयोध्या। विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अब बस बुधवार तक का इंतजार रह गया है। सोमवार शाम से एग्जिट पोल आने के बाद लोगों में नतीजों को लेकर बेकरारी और बढ़ गई है। गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और दस बजे से रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे। उप जिला निर्वाचन …

अयोध्या। विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अब बस बुधवार तक का इंतजार रह गया है। सोमवार शाम से एग्जिट पोल आने के बाद लोगों में नतीजों को लेकर बेकरारी और बढ़ गई है। गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और दस बजे से रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि बुधवार शाम से जीआईसी मतगणना स्थल कड़े सुरक्षा बंदोबस्त में हो जाएगा। गुरुवार को सदर तहसील से रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से रोडवेज की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग रहेगी।

मतगणना स्थल को अभेद्य किले में तब्दील करने का काम तेज हो गया है। बुधवार तक मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी। मतगणना कर्मियों के टेबल लगाने का काम अंतिम चरण में है। गणना के लिए विधानसभावार 14 टेबल ईवीएम के लिए व दो टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगाए गईं हैं। विधानसभावार आरओ व एआरओ के भी अलग टेबल लगाए गए हैं। मतगणना कर्मियों छह बजे तक काउंटिंग स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है।

गणना एजेंट भी उसी समय पहुंचें, ऐसी प्रशासन की अपेक्षा है। मतगणना ठीक आठ बजे प्रारंभ हो जाएगी। एजेंटों के बैठने के बाद गणनास्थल पर विधानसभा वार सामने बैठने की व्यवस्था की जा रही है। मीडिया गैलरी अलग होगी। गणनाकर्मियों व एजेंटों के बीच जाली लगाकर बैरिकेडिंग की जा रही है ताकि कोई इस पार से उस पार जा सके। गणनास्थल पर बिना अधीकृत परिचय पत्र या पास के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। गणनाकर्मी, एजेंट व मीडियाकर्मियों के सिवा किसी को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-बरेली: शव को चौराहे पर रखकर गांव वालों का प्रदर्शन, आठ थानों की पुलिस मौके पर