अयोध्या: पड़ताल में खुली प्रशासन के जागरूकता अभियान की पोल, बाजारों में पॉलीथिन में बिक रहा सामान

अयोध्या: पड़ताल में खुली प्रशासन के जागरूकता अभियान की पोल, बाजारों में पॉलीथिन में बिक रहा सामान

अयोध्या। प्लास्टिक मुक्त भारत का सपना जिले में सच होता नहीं दिख रहा है। पहली जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध है, लेकिन एक माह बाद भी फल व सब्जी व्यवसायी पॉलिथीन में सामान बेचते नजर आ रहे हैं। बुधवार और गुरुवार को जब सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग की पड़ताल की तो प्रशासन …

अयोध्या। प्लास्टिक मुक्त भारत का सपना जिले में सच होता नहीं दिख रहा है। पहली जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध है, लेकिन एक माह बाद भी फल व सब्जी व्यवसायी पॉलिथीन में सामान बेचते नजर आ रहे हैं। बुधवार और गुरुवार को जब सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग की पड़ताल की तो प्रशासन के जागरुकता अभियान की पोल खुल गई।

शहर के चौक, नाका, महिला अस्पताल रोड व देवकाली में खुलेआम पॉलिथीन में फल व अन्य सामान बेचे जा रहे हैं। ग्रामीण बाजारों में भी धड़ल्ले से पॉलिथीन में सामान बेचे जा रहे हैं। आम आदमी भी जागरूक नहीं हो रहा है। वह भी मार्केट खाली हाथ जा रहा है और दुकानदारों से पॉलीथिन में ही सामान मांग रहा है।

सोहावल, रुदौली, बीकापुर व मिल्कीपुर तहसील के गांवों में धड़ल्ले से पॉलीथिन में ही सामान दिया जा रहा है। आलम यह है कि नगर निकायों में चलाए गये जागरुकता अभियान का कहीं कोई असर नहीं दिख रहा है।

व्यवसायी बोले

कुछ दुकानदारों ने कपड़े व कागज के बैग तो मंगवा लिए हैं लेकिन स्टॉक में रखी पॉलिथीन का प्रयोग करके उसे खत्म करने में जुटे हुए हैं। सब्जी व्यापारी दिनेश ने बताया कि कपड़े का थैला पॉलीथिन के प्रतिबंध लगने से पहले ही ग्राहकों को दे रहे हैं। पहले से जो खरीदी गई पॉलीथिन वो निकाली जा रही है। कुल किराना व्यवसायियों का भी यही कहना है। नाका पर किराना दुकान चलाने वाले आलोक का कहना है कि पॉलीथिन को खत्म कर दिया गया है। अब सारा सामान कपड़े वाले थैले में ही दिए जाते हैं।

शहरवासी बोले-

सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधों पर प्रशासन लगातार छापेमारी कर पॉलीथिन जब्त कर रहा है। इसी को लेकर जब आम जनमानस से बात की गई तो उनका कहना था कि जहां से पॉलीथिन आ रही है पहले वहां बैन लगाना चाहिए। रिकाबगंज निवासी अशोक महिला अस्पताल रोड पर फल खरीद रहे थे। उनका कहना था कि जब तक पॉलीथिन की फैक्ट्री नहीं बंद होगी तब तक इन पर रोक नहीं लग सकती। मकबरा निवासी अब्दुल का भी यही मानना था।

ये तो पॉलीथिन में ही देते हैं सामान

1-दुकानों पर गर्म चाय
2-ठेले से फल
3-जूस कॉर्नर से जूस
4-डेयरी से दूध उत्पाद
5-मंडी में सब्जियां

वर्जन
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान की जिम्मेदारी निकायों और तहसील प्रशासन को सौंपी गई है। यदि कहीं अभियान नहीं चल रहा है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रतिबंध का कड़ाई से पालन हो, इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा। – अमित सिंह, एडीएम प्रशासन

पढ़ें-हल्द्वानी: अमृत विचार की खबर का असर, 22 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलीथिन जब्त

ताजा समाचार

प्रयागराज: गंभीर कदाचार और नैतिक मानकों के उल्लंघन मामले के आरोपी अधिकारी को तत्काल पद से हटाया
रामपुर: बिलासपुर में हाईवे पर आग का गोला बनी एंबुलेंस, कर्मी ने खिड़की से कूदकर बचाई जान 
प्रयागराज: उच्चस्तरीय घोटालों की जांच के लिए न्यायिक समिति का गठन करने की मांग
Kanpur: ऑनलाइन पेमेंट न होने पर छिड़ा विवाद, युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पेट्रोल पंप कर्मियों संग की मारपीट
शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक बस का एसी भी दे रहा जवाब, उमस के बीच कट रहा सफर 
पीलीभीत: वक्फ की जमीन कब्जाने की कोशिश, राजनीतिक रसूख दिखाकर धमकाया...हो गई शिकायत