अयोध्या: विहिप के गौशाला की फाइल एसडीएम ने अटकाया, शरद शर्मा ने लगाया गंभीर आरोप

अयोध्या: विहिप के गौशाला की फाइल एसडीएम ने अटकाया, शरद शर्मा ने लगाया गंभीर आरोप

अयोध्या। जिले के कारसेवक पुरम में स्थित विहिप की श्रीराम गौशाला समिति के सह प्रबंधक शरद शर्मा ने एसडीएम सदर पर संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। दरअसल कारसेवक पुरम स्थित श्रीराम गौशाला के वार्षिक अनुदान की फाइल पर एसडीएम साइन नहीं कर रहे हैं। फुर्सत न होने की बात कहकर …

अयोध्या। जिले के कारसेवक पुरम में स्थित विहिप की श्रीराम गौशाला समिति के सह प्रबंधक शरद शर्मा ने एसडीएम सदर पर संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। दरअसल कारसेवक पुरम स्थित श्रीराम गौशाला के वार्षिक अनुदान की फाइल पर एसडीएम साइन नहीं कर रहे हैं। फुर्सत न होने की बात कहकर उन्होंने फाइल लौटा दी।

इसके बाद विहिप के मीडिया प्रभारी व समिति के सह प्रबंधक ने सीएम, डिप्टी सीएम व जिलाधिकारी को ट्वीट कर मामले से अवगत कराया है। शरद शर्मा ने कहा कि यह स्थिति जब इस गौशाला की है तो अन्य के साथ क्या हो रहा होगा?

उन्होंने कहा श्रीराम गोशाला विगत 30 वर्षों से निरीह और असहाय, जिसमें अधिकतर गो तस्करों से छुड़ाए गए गोवंश हैं, उनकी रक्षा व संवर्धन करती रही है। जिसके पूर्व में अध्यक्ष स्व. अशोक सिंघल व वर्तमान में श्री राम जन्म तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सचिव चंपत राय और उपाध्यक्ष अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, विहिप संरक्षक प्रबंधक पुरूषोत्तम नारायण सिंह हैं।

उन्होंने बताया की मेरी स्वयं एसडीएम सदर प्रशांत कुमार से फोन पर बात हुई थी। उसके बाद श्रीराम गोशाला के सेवकों को वार्षिक अनुदान राशि प्राप्त करने हेतु गौ सेवा आयोग को भेजी जाने वाली फाइल पर हस्ताक्षर करने के लिए भेजा गया, लेकिन एसडीएम सदर ने गो सेवकों को यह कहकर लौटा दिया कि मेरे पास फुर्सत नहीं है।

पढ़ें:  सीतापुर: माल पार करने का विरोध किया तो बदमाशों ने गृहस्वामी को किया घायल, जानें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि एक सक्रिय गौशाला के साथ जब एक प्रशासनिक अधिकारी का ऐसा बर्ताव है, तो अन्य गोशालाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा यह प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर ट्वीट करके प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व जिला अधिकारी अयोध्या को भी अवगत करा दिया गया है।

ताजा समाचार

बरेली में हाईवे यात्रा अब महंगी, टोल पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा
बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या