अयोध्या: डीएम ने कम्पनी गार्डन में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, दिए ये खास निर्देश

अयोध्या: डीएम ने कम्पनी गार्डन में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, दिए ये खास निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट के बगल स्थित कम्पनी गार्डन का भ्रमण किया। इस दौरान डीएम ने वहां की साफ-सफाई, नर्सरी की स्थिति सहित गार्डन में आने वाले को लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को पांच हेक्टेयर में फैले इस गार्डन में बेहतर साफ-सफाई रखने और …

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट के बगल स्थित कम्पनी गार्डन का भ्रमण किया। इस दौरान डीएम ने वहां की साफ-सफाई, नर्सरी की स्थिति सहित गार्डन में आने वाले को लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को पांच हेक्टेयर में फैले इस गार्डन में बेहतर साफ-सफाई रखने और गार्डन में लगे आम, लीची, आदि फलदार पेड़ों की देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गार्डेन में आने वाले लोगों को नहीं होनी चाहिए कोई असुविधा: डीएम

जिला उद्यान अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि इस साल वृक्षारोपण के लिए 32 हजार पौधों जैसे करौंदा आम, सबन, बबूल, नीबू आदि के नर्सरी में उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त है। इसके साथ ही यहां से प्रतिवर्ष लगभग 7 हजार आम, अमरूद, नीबू आदि के कलमी पौधों का भी उत्पादन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि विकास प्राधिकरण द्वारा गार्डन के अन्दर बाउंड्री के किनारे पाथ-वे व इन्टरलाकिंग का कार्य कराये जाने के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण गार्डन को आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाने और आने वाले लोगों के इक्सरसाइज, बैठने, टहलने आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अमित सिंह, जिला उद्यान अधिकारी उपस्थित रहे।

अयोध्या: बच्चियों ने केक काट कर मनाया ‘दीदी प्रियंका’ का जन्मदिन, कांग्रेसियों ने बांटी मिठाई

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का जन्मदिन बुधवार को यहां अनोखे अंदाज में मनाया गया। “लड़की हूं लड़ सकती हूं” उनके नारे को प्रभावी करने के लिए कांग्रेस भवन में बेटियों के हाथों से केक कटवाया गया। वहीं कांग्रेसियों ने मिठाई वितरण कर प्रियंका गांधी के दीर्घायु होने की प्रार्थना की। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: सपा में सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों के साथ मंथन जारी