अयोध्या: जिलाधिकारी ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, एक्सईएन का रोका वेतन

अयोध्या: जिलाधिकारी ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, एक्सईएन का रोका वेतन

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने शनिवार को गुप्तारघाट व उसके आस-पास निर्माणाधीन पार्क में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें काम में हीलाहवाली दिखी तो दो जूनियर इंजीनियर को फटकार लगाई और अनुपस्थित रहने पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। गुप्तारघाट के …

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने शनिवार को गुप्तारघाट व उसके आस-पास निर्माणाधीन पार्क में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें काम में हीलाहवाली दिखी तो दो जूनियर इंजीनियर को फटकार लगाई और अनुपस्थित रहने पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। गुप्तारघाट के पूर्व में निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देर्शों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे नितीश कुमार ने बाकी बचे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।

गुप्तारघाट के बगल सिंचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे पार्क के विकास कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क में किये जा रहे विकास कार्यों में मानक के अनुरूप कार्य न करने पर जेई अजय कुमार व राजेश प्रताप सिंह को फटकार लगायी। इस दौरान स्टीमेट की कापी उपलब्ध न होने पर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से सभी वर्किंग साइटों का स्टीमेट कॉपी साथ रखे। इस दौरान इंटरलाकिंग र्इंट के सैम्पल की भी जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बिना सूचना के मुख्यालय से बाहर गए एक्सईएन सरयू नहर खण्ड जय सिंह का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया। सहायक अभियन्ता संजय कुमार शुक्ला भी अनुपस्थित पाये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अनियमितता पाये जाने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई कर उससे रिकवरी करायी जायेगी। उन्होंने गुप्तारघाट व पार्क को आकर्षक दृश्य देने, अच्छी गुणवत्ता की रंग बिरंगे ब्रिक्स का प्रयोग कर सम्पूर्ण क्षेत्र को मनोहारी बनाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें:-BJP के मंत्रियों और विधायकों के लिए अब सपा के दरवाजे बंद: अखिलेश

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक