अयोध्या: बुजुर्ग ने सरयू पुल से लगाई छलांग, जल पुलिस ने बचाई जान

अयोध्या: बुजुर्ग ने सरयू पुल से लगाई छलांग, जल पुलिस ने बचाई जान

अयोध्या।  परिवारिक कलह से तंग आकर गुरुवार को एक बजुर्ग ने सरयू के पुराने पुल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि जल पुलिस ने बुजुर्ग को बचा लिया। मामला अयोध्या कोतवाली के नया घाट पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार नरसिंह डीह जनपद गोंडा निवासी बिघट राम परिवार की कलह से परेशान …

अयोध्या।  परिवारिक कलह से तंग आकर गुरुवार को एक बजुर्ग ने सरयू के पुराने पुल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि जल पुलिस ने बुजुर्ग को बचा लिया।

मामला अयोध्या कोतवाली के नया घाट पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार नरसिंह डीह जनपद गोंडा निवासी बिघट राम परिवार की कलह से परेशान थे। उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो वह गोंडा से यहां आ गए और तकरीबन सवा दस बजे के करीब पुल पर पहुंचकर उन्होंने माथा टेका और नदी में छलांग लगा दी। पानी में कुछ गिरने की जोरदार आवाज आई तो जल पुलिस एक्शन में आ गई और मौके पर पहुंचकर बिघट राम को बाहर निकाला। हालांकि बिघट राम अब बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें परिवारजनों को सुपुर्द किया जा रहा है।

लखनऊ: नगर निगम में तैनात अफसरों पर गिरी गाज, पर्यावरण अभियंता हुए निलंबित

लखनऊ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई मोहान रोड स्थित शिवरी प्लांट में कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही बरते जाने की गाज नगर निगम में तैनात अफसरों पर आखिरकार गिर ही गई। ऐसा पहला मौका है जब कूड़े के कु-प्रबंधन को लेकर इतनी बड़ी कार्रवाई की गयी है। नगर निगम में पूर्व तैनात पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण को निलंबित कर दिया गया है। पंकज वर्तमान में आगरा नगर निगम में पर्यावरण अभियंता के पद पर तैनात है और अब उन्हें निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय से सम्बद्ध किया गया है। पंकज भूषण के खिलाफ राज्यपाल ने भी विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई करने की संस्तुति की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- लखनऊ: नगर निगम में तैनात अफसरों पर गिरी गाज, पर्यावरण अभियंता हुए निलंबित  

ताजा समाचार