अयोध्या: भू-माफिया की अवैध प्लाटिंग पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

अमृत विचार/अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत मोहल्ला बाग विजेसी में तीन एकड़ भूमि पर अवैध रूप से की गई प्लाटिंग पर प्रदेश सरकार का बुलडोजर चल गया। भू – माफिया सुल्तान अंसारी द्वारा की गई इस अवैध प्लाटिंग को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने कई नोटिस जारी करते हुए निर्माण न कराए जाने की चेतावनी दी …
अमृत विचार/अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत मोहल्ला बाग विजेसी में तीन एकड़ भूमि पर अवैध रूप से की गई प्लाटिंग पर प्रदेश सरकार का बुलडोजर चल गया। भू – माफिया सुल्तान अंसारी द्वारा की गई इस अवैध प्लाटिंग को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने कई नोटिस जारी करते हुए निर्माण न कराए जाने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी न नोटिस का जवाब दिया न ही प्लाटिंग रोकी गई, जिसके चलते प्रवर्तन दल और पुलिस के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
प्राधिकरण द्वारा जारी पत्र के अनुसार मोहल्ला बाग में विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना लगभग नौ हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया गया था, जिस पर प्राधिकरण द्वारा नगर नियोजन व विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नोटिस जारी गयी। विपक्षी ने नोटिस होने के बावजूद अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग के में कोई जवाब आदि नहीं प्रस्तुत किया गया।
जिस पर 12 अप्रैल को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया कि विपक्षी स्वयं 15 दिन के अन्दर अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग व विकास कार्य को हटाकर प्राधिकरण को सूचित करें, लेकिन विपक्षी द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया गया। जिसके चलते शुक्रवार को प्रवर्तन दल व कोतवाली अयोध्या पुलिस बल के सहयोग से लगभग 3 एकड़ भू-भाग पर अवैध रूप हुई प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण किया गया।
पढ़ें-लखनऊ: चिनहट में दूसरे दिन भी अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, करोड़ों की जमीन कराई गई कब्जामुक्त