अयोध्या : अधिवक्ता संघ ने उठाई ग्राम न्यायालय खोले जाने की मांग

अयोध्या : अधिवक्ता संघ ने उठाई ग्राम न्यायालय खोले जाने की मांग

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार । अयोध्या जिले की दो तहसीलों में ग्राम न्यायालय खोले जाने के बाद सोहावल तहसील में भी इसकी मांग उठने लगी है। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ ने बैठक कर प्रस्ताव पारित करते हुए तहसील मुख्यालय पर मुंसिफ, एसीओ और सीओ चकबंदी न्यायालय सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय खोले जाने की मांग की …

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार । अयोध्या जिले की दो तहसीलों में ग्राम न्यायालय खोले जाने के बाद सोहावल तहसील में भी इसकी मांग उठने लगी है। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ ने बैठक कर प्रस्ताव पारित करते हुए तहसील मुख्यालय पर मुंसिफ, एसीओ और सीओ चकबंदी न्यायालय सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय खोले जाने की मांग की है।

संघ अध्यक्ष कमलेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में पारित प्रस्ताव का मांग पत्र उप जिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा गया है। संघ का कहना है कि बीकापुर और रुदौली की तरह सोहावल भी बड़ी तहसील है। यहां भी ग्राम न्यायालय की आवश्यकता है। लोगों को मुख्यालय तक जाना पड़ता है जिसमें धन और समय दोनों खर्चा होता है। संघ का कहना है कि ग्राम न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर शीघ्र ही व्यापक कार्यक्रम जनसहयोग के साथ बनाया जायेगा। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –रुद्रपुर: बिजली का बिल जमा करने का झांसा देकर 99 हजार की ठगी