AUS vs SL : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका को लगा एक और झटका, ओपनर पथुम निशंका हुए कोरोना पॉजिटिव

AUS vs SL : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका को लगा एक और झटका, ओपनर पथुम निशंका हुए कोरोना पॉजिटिव

गॉल। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में श्रींलाक को एक और झटका लगा है। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बीच कोविड से संक्रिमित पाए गए। टीम में यह कोविड-19 का छठा मामला है। श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी कर …

गॉल। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में श्रींलाक को एक और झटका लगा है। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बीच कोविड से संक्रिमित पाए गए। टीम में यह कोविड-19 का छठा मामला है।

श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी कर कहा, “पथुम निशंका ने एक दिन पहले तबीयत ठीक नहीं होने की शिकायत की थी। इसके बाद कोरोना संक्रमण की जांच के लिए उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद शाम को आरटी पीसीआर टेस्ट भी कराया गया। इसमें भी उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद उन्हें फौरन दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया। अब उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

श्रीलंका को सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक बार फिर ओशादा फर्नांडो को कोविड-19 स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतारना पड़ा। ओशादा को श्रृंखला में दूसरी बार स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतारा गया है।

चांदीमल के 153 रन से आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका मजबूत
दिनेश चांदीमल के नाबाद 153 रन से श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच तक आठ विकेट पर 499 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 135 रन की बढ़त हासिल कर ली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट पारी में यह श्रीलंका का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। दूसरा टेस्ट जीतकर श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के लिए चुनौती पेश कर रहे श्रीलंका को पूर्व कप्तान चांदीमल ने मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने अब तक आठ घंटे से अधिक की अपनी पारी में 293 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्का मारा है। लंच के समय प्रबाथ जयसूर्या उनका साथ निभा रहे थे। जयसूर्या ने अभी खाता नहीं खोला है। चांदीमल ने अपने करियर में पांचवीं बार 150 रन के आंकड़े को पार किया। वह 2017 में दिल्ली में भारत के खिलाफ 164 रन के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ने के करीब हैं।

ये भी पढ़ें : निशानेबाजी विश्व कप : अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक