अल्मोड़ा: पुजारियों से अभद्रता के विरोध में धरने पर बैठे कुंजवाल

अल्मोड़ा: पुजारियों से अभद्रता के विरोध में धरने पर बैठे कुंजवाल

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जागेश्वर धाम में शनिवार की देर शाम को आंवला (यूपी) के सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष के साथ की गई अभद्रता का मामला तूल पकड़ गया है। जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल सांसद की इस हरकत पर धरने पर बैठ गए हैं। इसके अलावा जिले में जगह-जगह भाजपा …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जागेश्वर धाम में शनिवार की देर शाम को आंवला (यूपी) के सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष के साथ की गई अभद्रता का मामला तूल पकड़ गया है। जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल सांसद की इस हरकत पर धरने पर बैठ गए हैं। इसके अलावा जिले में जगह-जगह भाजपा सांसद का पुतला फूंककर इस घटना की कड़ी निंदा की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सांसद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मंदिर की समय सीमा का उल्लघंन कर मंदिर के प्रबंधक के साथ अभद्रता की थी। इसके विरोध में जिले भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इधर रविवार को इस घटना के विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए। जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने घटना को निदंनीय बताते हुए समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद द्वारा आस्था के केंद्र में जिस तरीके से पुजारियों और प्रबंधकों से अभद्रता की वह क्षमा योग्य नहीं है।

कुंजवाल ने कहा कि भाजपा सांसद द्वारा शिव के धाम आकर सत्ता की हनक दिखाने की जो कोशिश की गई वह दुर्भाग्यपूर्ण है। सांसद को इसके लिए यहां आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। धरना सभा के दौरान अन्य कार्यकर्ताओं ने इस शर्मनाक कृत्य के लिए भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग की। धरना और सभा में पीतांबर पांडे, राजेंद्र सिंह, बिष्ट, पूरन सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह गैड़ा, हरीश जोशी, दिवान सिंह भैसोड़ा, दिनेश जोशी, हरिमोहन भट्ट, शेखर पांडे आदि थे।