जागेश्वर में बीजेपी सांसद द्वारा मंदिर के पुजारी और प्रबंधक से अभद्रता पर देवभूमि में आक्रोश

जागेश्वर में बीजेपी सांसद द्वारा मंदिर के पुजारी और प्रबंधक से अभद्रता पर देवभूमि में आक्रोश

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले स्थित विश्व विख्यात भगवान शिव के पावन जागेश्वर धाम के पुजारी और मन्दिर प्रबन्धक से उत्तर प्रदेश की आंवला संसदीय सीट के सदस्य धर्मेंद्र कश्यप द्वारा अभद्रता करने की घटना का व्यापक विरोध शुरू हो गया है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम में भारतीय जनता …

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले स्थित विश्व विख्यात भगवान शिव के पावन जागेश्वर धाम के पुजारी और मन्दिर प्रबन्धक से उत्तर प्रदेश की आंवला संसदीय सीट के सदस्य धर्मेंद्र कश्यप द्वारा अभद्रता करने की घटना का व्यापक विरोध शुरू हो गया है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद धर्मेंद्र कश्यप का कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों तथा कांग्रेस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला से सांसद कश्यप के धार्मिक स्थल पर कथित तौर पर गाली गलौज करने को मंदिर की मर्यादा के विरुद्ध बताते हुए जागेश्वर धाम के स्थानीय लोग क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ रविवार को मंदिर परिसर में उपवास पर बैठ गए । कुंजवाल ने कहा कि सांसद ने धार्मिक स्थल पर अभद्र भाषा का उपयोग कर उसकी मर्यादा और गरिमा के विपरीत आचरण किया है जिसके लिए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम अपने कुछ साथियों के साथ पूजा-अर्चना के लिए जागेश्वर पहुंचे सांसद कश्यप का मंदिर प्रबंधन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस दौरान नाराज सांसद ने कथित तौर पर गाली-गलौज वाली भाषा का प्रयोग किया।

रविवार को कांग्रेस विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने घटना के विरोध में उपवास के साथ धरना शुरू किया है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदर्शन किया। घटना के विरोध में जागेश्वर के विधायक कुंजवाल समर्थकों सहित धाम परिसर में 24 घण्टे के उपवास पर बैठ गए। उन्होंने अमर्यादित भाषा शैली का प्रयोग करने और मन्दिर के प्रबंधक से हाथापाई एवं पुजारी से अभद्रता की निंदा की। साथ ही, सांसद के खिलाफ समुचित कार्रवाई की मांग की। श्री कुंजवाल के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीतांबर पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, दीवान सिंह भैसौड़ा, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कमल बिष्ट और अन्य कांग्रेसी नेता उपवास के साथ धरने पर बैठ गए है।

इसके अतिरिक्त, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जागेश्वर धाम पहुंचकर घटना के विरोध में विशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान श्री जोशी ने स्थानीय जनता को विश्वास दिलाया कि उनकी पार्टी पंडे-पुरोहितों के हितों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगी और यह भी सुनिश्चित करेगी की भविष्य में इस तरीके की असामाजिक बर्ताव की पुनरावृत्ति हमारे पवित्र धामों के अंदर ना हो।

आप उपाध्यक्ष ने मांग की कि दुर्व्यहार के लिए सांसद और भाजपा की प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री लिखित में भोले के भक्तों से माफी मांगे और सांसद को जागेश्वर धाम में प्रवेश के लिए आजीवन प्रतिबंधित किया जाए अन्यथा आम आदमी पार्टी वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर आप संगठन मंत्री प्रकाश भट्ट, तारा चंद्र पांडे, किरन बिनवाल, प्रदेश प्रवक्ता युवा मोर्चा रोहित सिंह, नीरज सिंह, दीपक राज, मिंटू बिनवाल, गोधन सिंह, हरीश भट्ट, दिनेश भट्ट, चेतन बिनवाल, खिमराज डालाकोटी, नवीन कुमार, कमल नाथ, मनोज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मालूम हो कि शनिवार संध्या आरती के बाद छह बजे कपाट बंद होते समय सांसद कश्यप जागेश्वर धाम पहुंचे थे। दर्शन कराने में पुजारी द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर सांसद ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। इस बीच वहां पहुँचे मन्दिर प्रबन्धक से हाथापाई की गई। इसका वीडियो वायरल होने के बाद आज इसका विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ है।