पीलीभीत: टहलने गया था युवक, पेड़ पर लटका मिला शव

पीलीभीत: टहलने गया था युवक, पेड़ पर लटका मिला शव

पूरनपुर (पीलीभीत), अमृत विचार। थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव किशनपुर हरीपुर निवासी अमन कुमार (25) शुक्रवार की शाम खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकला था। देर रात तक युवक के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजवीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। शनिवार सुबह गांव के पूर्व …

पूरनपुर (पीलीभीत), अमृत विचार। थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव किशनपुर हरीपुर निवासी अमन कुमार (25) शुक्रवार की शाम खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकला था। देर रात तक युवक के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजवीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। शनिवार सुबह गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कुछ लोगों ने युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर लटका देखा।

जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। मामले की सूचना थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव को उनके सुपुर्द कर दिया है।