IND vs SL 3rd T20: एकतरफा मैच में हारा भारत, 2-1 से सीरीज जीता श्रीलंका

नई दिल्ली। तीन T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच में गुरुवार को श्रीलंका ने छह विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ने 1-2 से सीरीज गंवा दी। भारत ने निधारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 81 रन बनाए थे। जबाव में 14.3 ओवर ने श्रीलंका ने …
नई दिल्ली। तीन T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच में गुरुवार को श्रीलंका ने छह विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ने 1-2 से सीरीज गंवा दी। भारत ने निधारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 81 रन बनाए थे। जबाव में 14.3 ओवर ने श्रीलंका ने तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
What a brilliant VICTORY! ?️
?? seal the T20I series 2️⃣-1️⃣ ?#SLvIND pic.twitter.com/jkdWNpgtzJ
— Sri Lanka Cricket ?? (@OfficialSLC) July 29, 2021
कोलंबों के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में श्रीलंका और भारत के बीच आखिरी T20 मैच खेला गया। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान शिखर धवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो काफी गलत साबित हुआ। भारतीय टीम को पहले ही ओवर में कप्तान का विकेट गवा दिया। ओवर की चौथी गेंद पर और अपनी पारी की पहली गेंद शिखर धवन बिना खाता खोले ही कैच आउट हो गए।
3rd T20I. It's all over! Sri Lanka won by 7 wickets https://t.co/XQKFtkxpBN #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 29, 2021
भारत के तीन खिलाड़ियों को छोड़कर कोई भी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने 23, भुवनेश्वर कुमार ने 16 और ओपनर ऋतुराज ने 14 रनों की पारी खेली। शिवर धवन, संजू सैमसन, वरूण तीनों खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके और 0 पर आउट हुए।