बरेली: मिनी बाईपास पर सड़क किनारे बिजली के पोल में करंट उतरा, भैंस की मौत
By Amrit Vichar
On

अमृत विचार,बरेली। सीबीगंज विधुत उपकेंद्र फीडर 2 मिनी बाईपास पर बुधवार की सुबह बारिश के बाद सड़क किनारे लगे एक बिजली के पोल में करंट आने से दहशत फैल गई। जिसके बाद सड़क से गुजर रहे कई लोगों को जब करंट के झटके लगे तो विद्युत कर्मचारियों को फोन करके मौके पर बुलाया। इसी बीच …
अमृत विचार,बरेली। सीबीगंज विधुत उपकेंद्र फीडर 2 मिनी बाईपास पर बुधवार की सुबह बारिश के बाद सड़क किनारे लगे एक बिजली के पोल में करंट आने से दहशत फैल गई।
जिसके बाद सड़क से गुजर रहे कई लोगों को जब करंट के झटके लगे तो विद्युत कर्मचारियों को फोन करके मौके पर बुलाया। इसी बीच सड़क से गुजर रही यह भैंस भी बिजली के पोल में आ रहे करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें….
बरेली: खन्नु मोहल्ले में टूटकर गिरा बिजली का तार, बड़ा हादसा टला