देहरादून: स्कूल-कॉलेज खुलने के साथ ही कोविड जांच में लाई जाएगी तेजी

देहरादून, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के केसेज में कमी आते ही जांच में भी कमी कर दी गई है। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सख्ती बरतते हुए जांच में फिर से तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूल-कालेज खोलने का निर्णय …
देहरादून, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के केसेज में कमी आते ही जांच में भी कमी कर दी गई है। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सख्ती बरतते हुए जांच में फिर से तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूल-कालेज खोलने का निर्णय लिया है, जिससे जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 500 दिन पूरे होने पर मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली में और सुधार लाने की जरूरत है। बताया कि राज्य सरकार ने पिछले दो सालों में अस्पतालों को बेहतर बनाने के लिए करीब 1700 करोड़ रुपये खर्च किए। आधुनिक मशीनें स्थापित की गई, जिसका फायदा कोरोनाकाल में आम जनता को मिला। कहा कि सरकार मेडिकल क्षेत्र में 7000 नियुक्तियां कर रही है। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ से लेकर अन्य पद शामिल हैं।