अमरोहा: भुगतान नहीं होने से दूध सप्लायरों ने पराग डेयरी में किया

अमरोहा: भुगतान नहीं होने से दूध सप्लायरों ने पराग डेयरी में किया

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। हाईवे किनारे स्थित पराग डेयरी में भुगतान के संकट के चलते दुग्ध संग्रह बहुत कम रह गया है। जिसकी वजह से तीन सप्ताह से पेमेंट नहीं होने पर दूध व्यापारियों ने पराग डेरी का गेट बंद कर प्रदर्शन किया। आपको बताते चलें कि मंगलवार को सादलपुर गांव में स्थित पराग डेयरी के …

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। हाईवे किनारे स्थित पराग डेयरी में भुगतान के संकट के चलते दुग्ध संग्रह बहुत कम रह गया है। जिसकी वजह से तीन सप्ताह से पेमेंट नहीं होने पर दूध व्यापारियों ने पराग डेरी का गेट बंद कर प्रदर्शन किया।

आपको बताते चलें कि मंगलवार को सादलपुर गांव में स्थित पराग डेयरी के प्रभारी महाप्रबंधक आरपी सिंह ने बताया कि जनपद के चिलिंग सेंटर पर प्राप्त होने वाले दूध से वहां पर दूध के अन्य उत्पाद या पाउडर बनाया जाता है। सर्दियों में दूध की प्रचुर उपलब्धता से अन्य उत्पादों की बिक्री कम हो जाती है।

निर्यात में कुछ समस्या से दूध के पाउडर की बिक्री भी नहीं हो रही है। इसके चलते दूध की सप्लाई पहुंचाने वाले केंद्र से भुगतान नहीं आ रहा है। यही कारण है कि दुग्ध उत्पादक समितियों और पशुपालकों को भुगतान नहीं हो पा रहा है। पशुपालक नगद भुगतान देने वाले दूधियों या अन्य निजी डेयरियों पर दूध दे रहे हैं। इससे संकलन कम हो गया है।

जिसके चलते दूध सप्लायरों ने प्रदर्शन कर डेरी के गेट में कुंडी लगाई। अपने भुगतान के लिए पराग डेयरी के हेड ऑफिस खुर्जा पहुंचे। जहां जीएम रविंद्र सिंह ने 10 दिन के पेमेंट का भुगतान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बिट्टू अंकुर विक्रम सिंह, संजय, महेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र, चरण सिंह, कौशल, राजवीर, गोलू, कपिल, रामकिशोर, मीनू, अंकुर, रामकिशोर, मुकुल, सहदेव, मीनू आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार