बरेली: विदेश में सेमिनार में शामिल होने पर शिक्षक को मिलेगी धनराशि

बरेली: विदेश में सेमिनार में शामिल होने पर शिक्षक को मिलेगी धनराशि

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की सोमवार को कुलपति कार्यालय के समिति कक्ष में कार्यकारिणी की सेमिनार हुई। कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से सदस्य और शिक्षक शामिल हुए। बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कुलाधिपति के आदेशों व शासनादेशों को अंगीकार करने …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की सोमवार को कुलपति कार्यालय के समिति कक्ष में कार्यकारिणी की सेमिनार हुई। कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से सदस्य और शिक्षक शामिल हुए। बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कुलाधिपति के आदेशों व शासनादेशों को अंगीकार करने का प्रस्ताव अनुमोदित कर अंगीकृत किया गया।

सेमिनार में कुलपति ने विश्वविद्यालय में नवगठित सभी सेलों, निदेशालय एवं इकाइयों के संबंध में बताने के साथ कार्यप्रणाली एवं संचालन के विषय में जानकारी दी। बैठक में विश्वविद्यालय के शिक्षक कल्याण कोष के लिए नवीन नियमावली को कार्य परिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। यदि किसी शिक्षक की औचक मृत्यु होती है तो शिक्षक कल्याण कोष से उसके परिजनों को एकमुश्त ₹2,50,000 रुपये की राहत प्रदान की जाएगी।

बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किए एलएलबी समेत इन कोर्सों की परीक्षाओं के परिणाम

यदि कोई शिक्षक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार या कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित होने के लिए विदेश जाता है तो विश्वविद्यालय के शिक्षक कल्याण कोष से उसे ₹25,000 रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी। कुलपति ने कहा कि शिक्षक कल्याण कोष का इस्तेमाल केवल शिक्षक कल्याण कार्यों हेतु ही किया जाएगा। उससे कोई अन्य व्यय नहीं किया जाएगा।

स्ववित्त पोषित कॉलेजों के शिक्षकों को भी मिलेगा लाभ
नियमावली के तहत विश्वविद्यालय परिसर राजकीय कॉलेजों, वित्तीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के साथ ही साथ ऐसे स्ववित्तपोषित कॉलेजों के शिक्षक जो 10 वर्ष से अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके हों उन्हें भी इसमें समाहित किया गया है। बैठक में गवर्नर नॉमिनी डॉक्टर बीपी द्विवेदी, गवर्नर नॉमिनी डॉक्टर आरएस पुंडीर, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, वित्त अधिकारी केके शंखवार, डा. बीयू भरतरीया, डॉ जेएन मौर्य, डॉ विनय ऋषिवाल, डा. एमके सिंह, डॉ. केके चौधरी, डॉ प्रवीण तिवारी, डॉ रश्मि रंजन, डॉ गौरव राव डॉक्टर सीएम जैन, मयंक अग्रवाल, सुधाकर मौर्य एवं तपन वर्मा उपस्थित रहे। गवर्नर नॉमिनी डा. रामगोपाल, डा. प्रभा शर्मा, डा. चंद्रकांता सिंघल और गवर्नमेंट कॉलेज स्वार के प्राचार्य ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

सेमिनार में कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय जल्द ही एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए आवेदन प्रस्तुत करेगा। रैंकिंग प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी पहचाना जाएगा।

बरेली: चोरी का शोध पकड़ने वाले सॉफ्टवेयर से कई शिक्षक अंजान

ताजा समाचार

Ayodhya Weather: पांचे घंटे तक बूंदाबांदी, खिली धूप तो मिली राहत, शाम होते ही छाया कोहरा
Chitrakoot में भैंस ने वृद्ध को रौंदकर मार डाला: नगाड़े की धुन पर बिदकी भैंस, रस्सी तोड़कर युवक पर सींगों व पैरों से किया हमला
मित्रसेन यादव ने हमेशा गरीबों और मजलूमों के लिए कार्य किया: अवधेश प्रसाद
शाहजहांपुर: कातिल चाइनीज मांझे की तलाश में खंगाली दुकाने, बड़ी तादात में किया गया सीज
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 1.22 लाख ने किए रामलला के दर्शन, दूसरे दिन भी उमड़ा रेला, अनुराधा पौडवाल ने भजनों से किया आनंदित
Kannauj हादसा: निर्माणाधीन वेटिंग हाल ढहने की जांच शुरू, अफसरों ने जांचा भूतल, घायलों से भी हादसे की वजह समझने की कोशिश