बरेली: सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

बरेली: सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

बरेली, अमृत विचार। सावन शुरू होते ही नाथ नगरी में शिवमयी प्रतीत होने लगी। भोर से ही मंदिर व शिवालयों में हर-हर महादेव का उद्घोष उठने लगा। सावन के पहले दिन सोमवार को रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया गया। वहीं, कोरोना संकट के चलते ज्यादातर लोगों ने घर पर ही भगवान शिव कि विधि विधान से …

बरेली, अमृत विचार। सावन शुरू होते ही नाथ नगरी में शिवमयी प्रतीत होने लगी। भोर से ही मंदिर व शिवालयों में हर-हर महादेव का उद्घोष उठने लगा। सावन के पहले दिन सोमवार को रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया गया। वहीं, कोरोना संकट के चलते ज्यादातर लोगों ने घर पर ही भगवान शिव कि विधि विधान से पूजा की।

सुबह से ही धोपेश्वर नाथ मंदिर, वनखंडी नाथ मंदिर, त्रिवटी नाथ मंदिर, तपेश्वर नाथ, अलखनाथ मंदिर, मढ़ीनाथ मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतारें लगी रही। जोगी नवादा स्थित बनखंडी नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। चौरासी घंटा मंदिर पर पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। दोपहर तक भक्तों ने पूजा-अर्चना की।

हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया और सावन का पहला सोमवार है। हिंदू धर्म में सावन मास के साथ ही इसके सोमवार का भी विशेष महत्व होता है। इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। सावन शुरू होते ही मंदिर व शिवालयों में हर-हर महादेव का उद्घोष उठने लगा। सावन के पहले दिन सोमवार को रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया गया। वहीं, कोरोना संकट के चलते ज्यादातर लोगों ने घर पर ही भगवान शिव कि विधि विधान से पूजा की।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी में नेपाली युवक गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बरामद
ईद की क्लासिक मुगलई मिठाई है शीर खुरमा, आज आपको बताएंगे इसकी पूरी रेसिपीज
Etawah में सखी वन स्टॉप सेंटर में किशोरी ने दी जान: किचन में लगाई फांसी, कानपुर के नारी निकेतन केंद्र में भेजा जाना था
रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा