बरेली: बेलपत्र तोड़ने पेड़ पर चढ़ा किशोर और फिर… पहुंच गया अस्तपताल

बरेली, अमृत विचार। बेलपत्र लेने के लिए पेड़ पर चढ़ा किशोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां शुरूआती उपचार के बाद डाक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के राजीव कॉलोनी के …
बरेली, अमृत विचार। बेलपत्र लेने के लिए पेड़ पर चढ़ा किशोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां शुरूआती उपचार के बाद डाक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के राजीव कॉलोनी के रहने वाले पप्पू कश्यप का 16 वर्षीय बेटा विष्णु कश्यप एक दुकान पर काम करता है। रविवार की सुबह पिता ने कहा सावन शुरू हो गए हैं और कल सावन का पहला सोमवार है। पेड़ से बेलपत्र तोड़ लाओ। जिसके बाद वह थाना केंट क्षेत्र में साइकिल से बेलपत्र तोड़ने को गया। बताया जा रहा है कि वह बेलपत्र तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा।
इसी बीच वह पेड़ के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। करंट लगने से वह बेहोश होकर नीचे आ गिरा। उधर से गुजरने वाले लोगों उसको बेहोशी की हालत में देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर उसके परिवार के लोग भी जिला अस्पताल में पहुंच गए।