बरेली: बीडीएस विद्यार्थियों को रैगिंग के नुकसान व प्रभाव के प्रति किया जागरूक

बरेली: बीडीएस विद्यार्थियों को रैगिंग के नुकसान व प्रभाव के प्रति किया जागरूक

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के तत्वावधान में रैगिंग जागरुकता पर शनिवार को वेबिनार कराया गया। इसमें बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को रैगिंग के नुकसान और जीवन पर इसके प्रभाव के बारे में समझाया गया। भारतीय दंत परिषद के सदस्य एवं …

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के तत्वावधान में रैगिंग जागरुकता पर शनिवार को वेबिनार कराया गया। इसमें बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को रैगिंग के नुकसान और जीवन पर इसके प्रभाव के बारे में समझाया गया।

भारतीय दंत परिषद के सदस्य एवं आर्थोडोंटिक्स विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. अनिल कुमार चांदना ने विद्यार्थियों को मूल उद्देश्य पर फोकस करते हुए रैगिंग से जुड़ी समस्याएं एवं उनके निस्तारण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। वेबिनार बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव अग्रवाल एवं प्रति कुलाधिपति डा. अशोक अग्रवाल के संरक्षण में आयोजित हुआ।

डा. अनिल कुमार चांदना।

भारतीय दंत परिषद के सदस्य डा. अनिल कुमार चांदना दंत चिकित्सकों, विद्यार्थी एवं अध्यापकों को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देने तथा कार्यशालाएं आयोजित करने के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। व्याख्यान में डेंटल कॉलेज बरेली के साथ-साथ डीएवी डेंटल कॉलेज यमुना नगर के प्रतिभागियों ने भी प्रतिभाग किया।

इसमें मुख्य अतिथि इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज बरेली के प्राचार्य डा. सत्यजीत नायक एवं डा. आईके पंडित प्राचार्य डेंटल कॉलेज यमुना नगर रहे। दोनों ही प्राचार्यों ने सभी विद्यार्थियों को रैगिंग से भविष्य पर पड़ने वाले प्रभाव व हानियों से अवगत कराया और उन्हें आपसी सदभाव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

ताजा समाचार