रामपुर : तालिकाबाद में पेड़ गिरने से टूटी बिजली लाइन, आपूर्ति ठप

रामपुर/शाहबाद,अमृत विचार। बारिश के दौरान नगर क्षेत्र व देहात में बिजली का संकट पैदा हो गया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से शाम तक फाल्ट होते रहे, जिसकी बजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। बारिश के दौरान भी बिजली विभाग की टीम दिन भर फाल्ट ठीक करने में जुटी रही। लेकिन …
रामपुर/शाहबाद,अमृत विचार। बारिश के दौरान नगर क्षेत्र व देहात में बिजली का संकट पैदा हो गया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से शाम तक फाल्ट होते रहे, जिसकी बजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। बारिश के दौरान भी बिजली विभाग की टीम दिन भर फाल्ट ठीक करने में जुटी रही। लेकिन फिर भी कई इलाकों में बिजली सप्लाई का आना जाना लगा रहा।
रविवार रात से बारिश शुरू होते ही बिजली सप्लाई गुल हो गई। बारिश के दौरान इंसुलेटर में पानी भरने और तार टूटने की घटनाओं से बिजली की सप्लाई ज्यादा प्रभावित हुई।कुछ देर बारिश रुकने पर सप्लाई चालू करते ही फाल्ट का सिलसिला शुरू हो गया।बिजली सप्लाई का आवागमन लगा रहा।
देहात क्षेत्र में भी सप्लाई का बुरा हाल रहा रहा,शाहबाद क्षेत्र के तालिकाबाद में भी लाइन टूट गई थी। जिसको शाम तक ठीक किया गया।इस मामले में वीर भगत सिंह युवा मोर्चा के अध्यक्ष रजत कुमार कई बार बिजली विभाग के आला अफसरों से शिकायत कर चुके हैं।मगर इसके बाबजूद भी सिस्टम सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।
हर बारिश में मुसीबत बनता जर्जर सिस्टम
युवा प्रधान इंजमाम उल हक़ का कहना है कि नगर में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है।जरा सी बारिश के बाद ही सप्लाई घण्टों के लिए गुल हो जाती है।जिस कारण हजारों उपभोक्ताओं को मुश्किल का सामना करना पड़ता है।बिजली सप्लाई के जर्जर सिस्टम के पीछे अफसरों की लापरवाही बड़ा कारण है। जबकि उर्जा मंत्री की ओर से निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बीते दिनों ही सभी जरूरी कार्य कराने के निर्देश दिए गए थे।
इसके बाबजूद भी पेड़ की टहनियां छंटाई समेत अन्य काम समय से पूरे नहीं कराये गए। जिसके चलते क्षेत्र के तालिकाबाद में पेड़ की टहनियां तारों पर गिरने की वजह से कई घन्टे बिजली सप्लाई प्रभावित रही।सप्लाई के जर्जर सिस्टम की वजह से ही हर बार बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है।
अवर अभियंता विद्युत विभाग ओम प्रकाश पटेल ने बताया कि बारिश की वजह से बिजली सप्लाई प्रभावित तो होती ही है, हालांकि सोमवार को क्षेत्र में कोई बड़ा फाल्ट नहीं हुआ। जिन इलाकों में लोकल फाल्ट हुए भी वहां तत्काल उन्हें ठीक भी कराया गया। फाल्ट की सूचना मिलते ही तुरन्त टीम को उसकी मरम्मत के लिए भेज दिया जाता है।