बरेली: पहली डोज के लिए स्लॉट बुकिंग फिर आवश्यक

बरेली, अमृत विचार। कोविड वैक्सीन की कमी के चलते अब वैक्सीनेशन के लिए एक बार फिर स्लॉट बुकिंग अनिवार्य कर दिया गया है। 17 जुलाई से कोविड वैक्सीन की पहली डोज ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के बाद ही लगाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी वैक्सीनेशन केंद्रों को शुक्रवार …
बरेली, अमृत विचार। कोविड वैक्सीन की कमी के चलते अब वैक्सीनेशन के लिए एक बार फिर स्लॉट बुकिंग अनिवार्य कर दिया गया है। 17 जुलाई से कोविड वैक्सीन की पहली डोज ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के बाद ही लगाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी वैक्सीनेशन केंद्रों को शुक्रवार को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है। दूसरी डोज ऑन-द- स्पाट पंजीकरण करवाकर लगवाई जा सकती है।
वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन प्रभावित
जिले में लगातार वैक्सीन की कमी के चलते कई बार मेगा वैक्सीनेशन, क्लस्टर वैक्सीनेशन आदि भी प्रभावित हो रहे है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कमी के चलते ही शासन की ओर से एक बार फिर स्लॉट बुक कर ही वैक्सीन लगाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि इसके लिए सभी केंद्रों पर नोटिस भी चस्पा किए जाएंगे।
8841 लोगों ने लगवाया कोरोना रोधी टीका
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 52 केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन का आयोजन किया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 10,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य बनाया गया था। शुक्रवार को 8,841 लोगों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया। वैक्सीन की कमी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने क्लस्टर वैक्सीनेशन का आयोजन नहीं किया।
4000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को विभाग ने 45 वर्ष और अधिक आयुवर्ग में 4000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य बनाया गया था। और 3125 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इस तरह 78 फीसद टीकाकरण हुआ। युवावर्ग में पांच हजार लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य बनाया गया था। और 4901 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस तरह 98 फीसद टीकाकरण हुआ। जिले में कुल 88 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ।
94 पुलिसकर्मियों का लिया गया ब्लड सैंपल
पुलिस लाइन में शुक्रवार को सीरो सर्विलांस शुरु हुआ। वैक्सीन आधारित सर्वे में पुलिसवालों के शरीर में एंटीबाडी का स्तर पता लगाने के लिए सैंपलिंग की गई। आईडीएसपी प्रभारी डा. मीसम अब्बास ने बताया कि 94 पुलिसकर्मियों के ब्लड का सैंपल लिया गया। कोवैक्सीन लगवा चुके 250 लोगों का सैंपल लिया जाना है। इसके बाद कोविशिल्ड लगवाने वाले 250 पुलिसकर्मियों का सैंपल लेकर लैब एंटीबाडी पता करने के लिए लिया जाएगा।