बरेली: सीआई पार्क में लोग उठा सकेंगे जंगल में सैर जैसा मजा

बरेली: सीआई पार्क में लोग उठा सकेंगे जंगल में सैर जैसा मजा

बरेली, अमृत विचार। सीआई पार्क में लोग जल्द ही घने जंगल का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए नगर निगम यहां मियांवाकी पार्क को विकसित करने जा रहा है। मेयर ने इस पार्क को तैयार करने के लिए गुरुवार को शिलान्यास किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से यह काम जल्द ही पूरा कराने के लिए …

बरेली, अमृत विचार। सीआई पार्क में लोग जल्द ही घने जंगल का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए नगर निगम यहां मियांवाकी पार्क को विकसित करने जा रहा है। मेयर ने इस पार्क को तैयार करने के लिए गुरुवार को शिलान्यास किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से यह काम जल्द ही पूरा कराने के लिए कहा है। यह पार्क दो से तीन साल में विकसित हो जाएगा।

कायाकल्प का काम काफी समय से चल रहा

शहर के बीच प्रेमनगर में स्थित सीआई पार्क के सौंदर्यीकरण और उसके कायाकल्प का काम काफी समय से चल रहा है। अमृत योजना के तहत यहां लोगों के बैठने के लिए आकर्षक बेंच, जिम, फुटपाथ, लाइट आदि लगाई गई हैं। इसके लिए करीब 1.25 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके बाद अब यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भी कई काम शुरू होने हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने यहां मियांवाकी पार्क को विकसित करने की तैयारी की है।

600 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पार्क तैयार किया जा रहा

नगर निगम के पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने बताया कि सीआई पार्क में करीब 600 वर्गमीटर क्षेत्रफल में इस पार्क को तैयार किया जा रहा है। इसमें करीब 5000 विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए जाएंगे। इस पार्क के विकसित होने के बाद इसमें टहलने वाले लोगों को ऐसा महसूस होगा, जैसा कि सफारी का आनंद उठा रहे हों। इतने बड़े पैमाने पर आबादी के बीच पेड़ लगने से शहर में हरियाली को बढ़ाने के साथ ही वायु प्रदूषण को भी कम करने में आसानी होगी।

मेयर ने किया पौधारोपण

गुरुवार को मेयर डॉ. उमेश गौतम ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ सीआई पार्क पहुंचकर मियांवाकी पार्क को विकसित करने के लिए पौधरोपण कर शुरुआत की। मेयर ने कहा कि इस पार्क के विकसित होने के साथ ही पार्क की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाया जा सकेगा।

ताजा समाचार

बाराबंकी : 6 महीने से 1098 मजदूरों को नहीं मिला मेहनताना, चार करोड़ की मजदूरी बकाया, पलायन करने को मजबूर है श्रमिकों का परिवार
महोबा में युवती ने शादी के 13 दिन पहले चुनी मौत: दो दिन पहले हुआ था तिलक, तैयारियां धरी की धरी रह गईं
साधु का भेष बनाकर करते ठगी...विरोध करने पर असलहा दिखाकर धमकाते भी: कन्नौज में अंर्तजनपदीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या : नगर निगम में शामिल प्रत्येक गांव में लगेगी 250 और सोलर लाइट 
UPSC 2024 toppers: ये हैं यूपीएससी के टॉपर्स? जानें क्या थे इनके ऑप्शनल सब्जेक्ट, देखें पूरी डिटेल
Amethi News | अमेठी में दलित युवक की गला काटकर हत्या, अवैध संबंध में शिवम कोरी को मारा.. फैली दहशत