हल्द्वानी: डाॅ. अरूण जोशी मेडिकल कॉलज के नए प्राचार्य

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में बड़े बदलाव किए गए हैं। मेडिकल कॉलेज हल्द्वनी और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को बदल दिया गया है। अब इनको नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेट एवं जनरल मेडिसन विभाग के एचओडी डॉ. अरुण जोशी को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी का नया प्राचार्य …
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में बड़े बदलाव किए गए हैं। मेडिकल कॉलेज हल्द्वनी और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को बदल दिया गया है। अब इनको नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
सुशीला तिवारी अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेट एवं जनरल मेडिसन विभाग के एचओडी डॉ. अरुण जोशी को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी का नया प्राचार्य बनाया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा का तबादला कर उनको सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा का प्राचार्य बनाया है।
उधर, सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल को वापस राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट का एचओडी बना दिया गया है। गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. पंकज पांडे ने इस संबध में आदेश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि डा. अरूण जोशी को कोविड काल के दौरान किए गए कामों का इनाम दिया गया है। उन्होंने इस दौरान एसटीएच की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए काफी मेहनत की थी। पहले से ही अनुमान जताए जा रहे थे कि उन्हें पदोन्नति से मिल सकती है।
मंत्री रेखा आर्या से विवाद पड़ा भारी
हल्द्वानी। डा. आरजी नौटियाल का विगत दिनों एक वीसी के दौरान राज्य मंत्री रेखा आर्या से विवाद हो गया था। यह विवाद काफी चर्चा में रहा। इधर माना जा रहा है कि डा. नौटियाल का तबादला इन्हीं कारणों से किया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी इसे सामान्य परिवर्तन कह रहे हैं।