हल्द्वानी: हीरानगर व मोटाहल्दू को मिलेगा नया बिजली घर

हल्द्वानी: हीरानगर व मोटाहल्दू को मिलेगा नया बिजली घर

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के हीरानगर व मोटाहल्दू को ऊर्जा निगम बहुत जल्द खुशखबरी देने वाला है। क्षेत्र में आ रही बिजली से संबंधित दिक्कतों को दूर करने के लिए विभाग दो नए बिजली घर स्थापित करने जा रहा है। वहीं गौलापार को भी जल्द दो फीडरों से बिजली की सप्लाई की जाएगी। इससे क्षेत्र …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के हीरानगर व मोटाहल्दू को ऊर्जा निगम बहुत जल्द खुशखबरी देने वाला है। क्षेत्र में आ रही बिजली से संबंधित दिक्कतों को दूर करने के लिए विभाग दो नए बिजली घर स्थापित करने जा रहा है। वहीं गौलापार को भी जल्द दो फीडरों से बिजली की सप्लाई की जाएगी। इससे क्षेत्र में लो वोल्टेज का संकट दूर हो जाएगा।

अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार ने बताया कि लोगों की ओर से लगातार बिजली उपकरणों के ज्यादा इस्तेमाल से लो वोल्टेज की समस्या आ रही है। इससे क्षेत्रीय लोगों में लगातार बिजली की मांग बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को दूर करने के लिए ऊर्जा निगम ने हीरानगर और मोटाहल्दू के लिए नए बिजली घर बनाने का प्रस्ताव भेजा है। इसे बनाने में 14 करोड़ तक की लागत आ रही है। हालांकि अभी इस योजना को पूरा करने के लिए ऊर्जा निगम को जमीन की जरूरत है, जो वन विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधीन आती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए दोनों विभागों से बातचीत चल रही है। कहा कि जैसी ही जमीन मिल जाएगी, विभाग प्रस्ताव को बोर्ड को भेजकर काम शुरू कर देंगे। बता दें कि इन दोनों बिजली घरों से 20 हजार से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

= गौलापार में दो फीडरों से दूर होगा लो वोल्टेज का संकट
एसडीओ नीरज पांडे ने बताया कि गौलापार में लगातार लो वोल्टेज की शिकायत आ रही है। इसको लेकर विभाग ने बोर्ड को दो नए फीडर लगाने का प्रस्ताव भेज दिया है। 11 केवी के दोनों फीडरों से बिजली गुल व लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा। बताया कि इससे 25,000 की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। इसको बनाने में करीबन 40 से 50 लाख का खर्च आएगा।