यूपी: मिशन 2022 को लेकर 16 जुलाई को होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक

यूपी: मिशन 2022 को लेकर 16 जुलाई को होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की बैठक अब 16 जुलाई को होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार, पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के चलते सात जुलाई को होने वाली कार्यसमिति की बैठक स्थगित कर दी गई थी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन में भाजपा को जो झटका लगा था, उसकी भरपाई जिला …

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की बैठक अब 16 जुलाई को होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार, पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के चलते सात जुलाई को होने वाली कार्यसमिति की बैठक स्थगित कर दी गई थी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन में भाजपा को जो झटका लगा था, उसकी भरपाई जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में करनी थी, भाजपा ने उसमें भरपाई कर ली है। अब मिशन 2022 का एजेंडा तय करेगी।

इसकी रुपरेखा कार्यसमिति की बैठक में तय की जाएगी। इसके लिए 16 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल होगी। लखनऊ पार्टी कार्यालय से पार्टी पदाधिकारी जुड़ेंगे। वहीं, जिलों से भी कार्यसमिति के सदस्य जिला कार्यालय से जुड़ेंगे। इस कार्यसमिति का उद्धाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। साथ ही दिल्ली से भाजपा के केन्द्रीय नेता और कार्यकारिणी के सदस्य जुड़ेंगे। वर्चुअल बैठक के पीछे का कारण कोरोना संक्रमण है। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बैठक की जाएगी।

इससे पूर्व सात जुलाई की तिथि कार्यसमिति के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार और पंचायत चुनाव के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब भाजपा के हौसले बुलंद हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष (ब्लाक प्रमुख) चुनाव में भी भाजपा ने परचम फहराया है। बीते शनिवार को हुए क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने 825 में से 735 क्षेत्र पंचायतों में चुनाव लड़कर 648 सीटों पर जीत दर्ज की है।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भी भाजपा ने 75 मे से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। जब जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम आए थे तो भाजपा की किरकिरी हो गई थी लेकिन इससे उबरकर अब पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का रोडमैप 16 जुलाई की बैठक में तय करेगी।

ताजा समाचार

अयोध्या: चीनी मिल में रिपेयरिंग के दौरान गिरने से श्रमिक की मौत  
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में मातम में बदली ईद की खुशियां, दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे...
कानपुर में BJP झंडे के साथ सोशल मीडिया पर Selfie करनी होगी पोस्ट...सजेंगे भाजपा कार्यालय, मिष्ठान वितरण के साथ ढोल भी बजेगा
रामपुर : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्रेम जाल में फंसाकर युवती से हड़पे तीन लाख रुपये...चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज  
Chaitra Navratri 2025: मां दुर्गा को प्रिय है लाल महावर, इस नवरात्रि आलता डिज़ाइन से बढ़ाये अपने पैरों की शोभा 
Ayodhya Crime News : रामनवमी मेले में चोरी व लूटपाट करने आई पांच महिलाएं गिरफ्तार