मानसूनी हवाओं में दोबारा आई तेजी
सिद्धार्थ, नई दिल्ली। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून अरब सागर के ऊपर अब ताकतवर हो चला है। इसी वजह से मानसून की बारिश में अब बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसा पूर्वानुमान है कि मानसून की ताकत में दोबारा बढ़ोतरी होने की वजह से अब पूर्वोत्तर भारत में 9 जुलाई से बारिश में …
सिद्धार्थ, नई दिल्ली। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून अरब सागर के ऊपर अब ताकतवर हो चला है। इसी वजह से मानसून की बारिश में अब बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसा पूर्वानुमान है कि मानसून की ताकत में दोबारा बढ़ोतरी होने की वजह से अब पूर्वोत्तर भारत में 9 जुलाई से बारिश में कमी आनी शुरू हो जाएगी। तो वहीं दूसरी तरफ बंगाल उड़ीसा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र कर्नाटक केरल तेलंगाना दिल्ली हरियाणा पंजाब और राजस्थान के साथ-साथ पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में मानसून की बारिश में इजाफा होगा।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में 11 जुलाई को एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसकी वजह से वेस्टर्न घाट के साथ-साथ भारत के पूर्वी हिस्से मैं मानसून की बारिश मैं तेजी आएगी । ताजा अनुमानों के मुताबिक महाराष्ट्र गोवा आंध्र प्रदेश तेलंगाना कर्नाटक केरल में 12 जुलाई तक ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश का सिलसिला देखा जाएगा।
मौसम विभाग के डायरेक्टर आरके जेना मनी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं पूर्वी भारत की तरफ बढ़ना शुरू हो गई है। यह अनुमान लगाया जा रहा है की मानसून की यह हवाएं 10 जुलाई तक उत्तर पश्चिम भारत के पंजाब और उत्तरी हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंच जाएंगे। यानी 10 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश पंजाब के ज्यादातर हिस्सों हरियाणा राजस्थान और दिल्ली में मानसून दस्तक दे देगा।
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के साथ साथ पहाड़ी इलाकों में भी 9 जुलाई से बारिश बढ़ जाएगी। जम्मू कश्मीर लद्दाख पंजाब में 11 और 12 जुलाई को अच्छी बारिश होने का अनुमान है। उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक कई इलाकों में रिमझिम फुहारे मौसम को सुहावना बनाती रहेंगी।
हिमाचल प्रदेश पूर्वी राजस्थान हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक अच्छी बारिश होने का अनुमान है । पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर अगले 48 घंटे तक झमाझम बारिश का अनुमान है उत्तराखंड में 11 और 12 जुलाई को कई जगहों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जाहिर किया है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 19 जून के बाद मानसून की बारिश में काफी कमी आई। और यह सिलसिला 8 जुलाई तक जारी रहा। 8 जुलाई तक देशभर में मानसून की बारिश की बात करें तो अब तक सामान्य बारिश 234.5 मिलीमीटर के मुकाबले 223 मिली मीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है।
जो सामान्य के मुकाबले 5 फ़ीसदी कम है बारिश में सबसे ज्यादा कमी मध्य भारत में देखी जा रही है। जहां पर सामान्य के मुकाबले बारिश में 42 फ़ीसदी की कमी दर्ज की गई है। तो वही उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य के मुकाबले 16 फ़ीसदी बारिश कम रही है। पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य के मुकाबले बारिश ने एक चीज की कमी दर्ज की गई है तो वही दक्षिण भारत में अब तक सामान्य बारिश के मुकाबले 2 फ़ीसदी बारिश दर्ज की गई है।