मुरादाबाद : रामगंगा पुल के नीचे मिला वृद्धा का शव, हड़कंप

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रामगंगा पुल के नीचे वृद्धा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस को शव के पास से विषैले पदार्थ की शीशी प्राप्त हुई। वृद्धा की पहचान ग्राम लालपुर निवासी लक्ष्मी देवी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रामगंगा पुल के नीचे वृद्धा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस को शव के पास से विषैले पदार्थ की शीशी प्राप्त हुई। वृद्धा की पहचान ग्राम लालपुर निवासी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। पुलिस प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला मान कर चल रही है।
ग्राम लालपुर, पीपलसाना, ठाकुरद्वारा निवासी लक्ष्मी देवी (70 वर्ष) पत्नी नौसिंह बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे पुत्री कुसुम देवी निवासी मुड़िया मोहसिन के घर जाने के लिए घर से निकली थीं। उनके पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान उन्होंने बैंक में 1500 रुपये भी जमा किए थे। बुधवार शाम को उन्होंने बहन के घर फोन कर मां के पहुंचने की जानकारी ली। बहन ने उनके न पहुंचने की बात बताई तो परिजनों को चिंता हुई।
इसके बाद परिवार उनकी खोजबीन में जुट गया। रिश्तेदारों में भी पता किया। लेकिन, कुछ पता नहीं चला। उसने बताया कि गांव का युवक मुरादाबाद में पीतल फैक्ट्री में काम करता है। गुरुवार सुबह उसने नदी के पुल के पास भीड़ जुटी देखी तो वृद्धा का फोटो लेकर महेंद्र को व्हाट्सअप कर दिया। सूचना पर मृतक का परिवार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा।
वहां पहुंचने पर पता चला कि वृद्धा के पास मौजूद पांच हजार रुपये, सोने के कुंडल और फूल व चांदी की पायल गायब थे। परिजनों ने गरीबी का हवाला देकर कार्रवाई करने को मना कर दिया। थाना प्रभारी सहंसरवीर सिंह का कहना है कि शव के पास चांदी की चेन व पाजेब पड़ी थीं। साथ ही सल्फास की डिब्बी भी पड़ी थी। परिजनों से पता चला है कि वह घर से झगड़ा करके बेटी के घर जाने की बात कहकर चली थीं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।