मुरादाबाद: दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीटा, गर्भपात

मुरादाबाद: दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीटा, गर्भपात

मुरादाबाद,अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। वे लोग दहेज में 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की मांग कर रहे थे। इनकार करने पर विवाहिता को इस कदर पीटा कि उसका गर्भपात हो गया। मायके वाले जब समझाने आए तो …

मुरादाबाद,अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। वे लोग दहेज में 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की मांग कर रहे थे। इनकार करने पर विवाहिता को इस कदर पीटा कि उसका गर्भपात हो गया। मायके वाले जब समझाने आए तो ससुरालियों ने उनके साथ भी अभद्रता की।

किसी तरह समझाने के बाद मायके वाले चले गए तो आरोपियों ने विवाहिता को बंधक बना लिया। आरोप है कि देवरों ने भी दुराचार का प्रयास किया। किसी तरह उनके चुंगल से निकलकर मायके आई विवाहिता ने एसएसपी से शिकायत की। उनके आदेश पर महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार निवासी महिला के अनुसार उसके पिता परिवहन निगम में वरिष्ठ पद पर तैनात थे। फिलहाल वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं। आठ माह पहले उसका विवाह दिल्ली के नजफगढ़ के थाना छावला के शिवपुरी पार्ट-2 लोहार वाली गली, दीनपुर निवासी शंकरलाल के बेटे आकाश के साथ हुआ था। विवाह के समय ससुरालियों ने बताया था कि आकाश पालम एयरपोर्ट में क्लर्क के पद पर तैनात है।

विवाह में मायके वालों ने मांग के अनुसार दहेज दिया था। आरोप है कि विवाह के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो कुछ समय बाद ही ससुरालियों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। 20 लाख रुपये और लग्जरी कार ने दे पाने पर उसे इस तरह पीटा कि गर्भपात हो गया। इधर जानकारी करने पर मालूम हुआ कि पति एयरपोर्ट में नौकरी नहीं करता है। महिला के अनुसार मामला मायके वालों के संज्ञान में आया तो उसके पिता और भाई ससुराल आए।

उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो ससुराली झगड़ा करने पर आमादा हो गए। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और ससुरालियों ने उत्पीड़न न करने का आश्वासन दिया। आरोप है कि मायके वालों के आने के बाद ससुरालियों ने बंधक बनाकर उसका मोबाइल छीन लिया। किसी तरह फोन मिलने पर उसने पूरी जानकारी मायके वालों को दी तो वे उसे वहां से ले आए। एसएसपी के आदेश पर महिला थाने में पति आकाश, देवर सागर, आशीष, सास अनीता देवी, ससुर शंकर, राजपाल व सविता सहित 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।