बरेली: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सामान्य सीटों पर ब्राह्मणों को टिकट की मांग उठी

बरेली: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सामान्य सीटों पर ब्राह्मणों को टिकट की मांग उठी

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें पंचायत निर्वाचन की समीक्षा में देखा गया कि सामान्य वर्ग विशेषकर ब्राह्मण समाज को हासिए पर रखकर अनदेखी की गयी है। जनपद में 20 से 25 प्रतिशत सामान्य वर्ग के लोग हैं। बरेली में जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशी चयन में भी …

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें पंचायत निर्वाचन की समीक्षा में देखा गया कि सामान्य वर्ग विशेषकर ब्राह्मण समाज को हासिए पर रखकर अनदेखी की गयी है। जनपद में 20 से 25 प्रतिशत सामान्य वर्ग के लोग हैं। बरेली में जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशी चयन में भी राजनैतिक पार्टियों ने समाज के साथ पक्षपात करते हुए 60 सदस्यीय जिला पंचायत सदस्यों में ब्राह्मण समाज को प्रत्याशिता प्रदान नहीं की गयी। निरंतर ब्राह्मण समाज की उपेक्षा से विरोध की भावना पनप रही है।

ब्राह्मण महासभा ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सामान्य सीटों पर ब्राह्मणो को टिकट देने की मांग की

इसके बाद पदाधिकारी भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा से सिविल लाइंस स्थित पार्टी कार्यालय पर मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपकर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में ब्राह्मण समाज से भी प्रत्याशियों के चयन की मांग रखी। इसके बाद महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित नितिन महाराज के नेतृत्व में पदाधिकारी सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य से कार्यालय में मिले और अपनी बात रखी। इस दौरान सपा के जिला कमेटी के प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी भी उपस्थित थे।

महासभा के पदाधिकारियों ने बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्षों को भी ज्ञापन दिया कि सामान्य वर्ग की आरक्षित सीटों पर सामान्य वर्ग के जिसमें विशेषकर ब्राह्मणों को टिकट ब्लॉक प्रमुख पद के लिए दिए जाएं। ज्ञापन देने वालों में मंडल महामंत्री शुभम पांडे, जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ शिवलेश पांडे, विशाल भारद्वाज मीडिया प्रभारी अंकुश शर्मा,महामंत्री रजनीश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार

IPL 2025 : PBKS के खिलाफ दमदार वापसी करने के लिए बेताब SRH, इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
Kanpur: घरों से कूड़ा उठाने में जोन-1 सबसे फिसड्डी, इस जोन में सबसे ज्यादा घरों से उठाया जा रहा कूड़ा...
नेपाल पुलिस ने राजशाही समर्थक दुर्गा परसाई को किया गिरफ्तार, हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आरोप
पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार: फतेहपुर में तीन लोगों की गोली मारकर की थी नृशंस हत्या...दहल गया था इलाका
लंबी दूरी की 10 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा; इन ट्रेनों का Kanpur सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी में पांच मिनट का होगा ठहराव