इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ी टनकपुर-बरेली-कासगंज पैसेंजर ट्रेन, पहले दिन 220 यात्रियों ने किया सफर

टनकपुर, अमृत विचार। रेलवे विभाग की ओर से ट्रेन संचालन के लिए टनकपुर से अब इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। मंगलवार को टनकपुर-बरेली-कासगंज अनारक्षित ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन के साथ रवाना हुई, जबकि सोमवार को इलेक्ट्रिक इंजन से रेल सेवा टनकपुर से दिल्ली के लिए श्री पूर्णागिरि एक्सप्रेस सेवा भी …
टनकपुर, अमृत विचार। रेलवे विभाग की ओर से ट्रेन संचालन के लिए टनकपुर से अब इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। मंगलवार को टनकपुर-बरेली-कासगंज अनारक्षित ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन के साथ रवाना हुई, जबकि सोमवार को इलेक्ट्रिक इंजन से रेल सेवा टनकपुर से दिल्ली के लिए श्री पूर्णागिरि एक्सप्रेस सेवा भी शुरू हो गई है।
आखिरकार लंबी प्रतीक्षा के बाद अब टनकपुर रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी के लिए इलेक्ट्रिक इंजन के माध्यम से रेल सेवा का शुभारंभ हो गया है, हालांकि अभी रेलवे विभाग द्वारा इन ट्रेनों की रफ्तार नहीं बढ़ाई गई है शीघ्र ही समय सारणी उपलब्ध होने पर यह सेवा भी उपलब्ध हो जाएगी। इधर रेलवे अधीक्षक डीएस दरियाल ने बताया कि मंगलवार को टनकपुर बरेली कासगंज अनारक्षित पैसेंजर ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से अपराहन 12:50 पर रवाना हुई है।
पहले दिन 222 यात्रियों ने सफर किया है।उन्होंने कहा कि टनकपुर से दिल्ली के लिए श्री पूर्णागिरि जनशताब्दी सुबह 11:25 से चलेगी जो दिल्ली रात्रि 9:30 पर पहुंचेगी फिर दिल्ली से सुबह यही ट्रेन 6:00 बजे टनकपुर के लिए रवाना होगी जो शाम 4:10 पर टनकपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह ट्रेन पूर्ववत रफ्तार से संचालित होंगी। इसके लिए नई समय सारणी जब प्राप्त होगी उसके बाद ही इनकी रफ्तार भी बढ़ेगी। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण रेलवे द्वारा रेल सेवा का संचालन बंद कर दिया गया था। अब हालात सुधरने पर रेलवे ने ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है।यहां से संचालित हो रही ट्रेनों में भी अब काफी यात्री सफर कर रहे हैं। नए सिरे से रेल सेवा शुरू होने पर चम्पावत जिले के साथ पिथौरागढ़ जिले के लोगों को भी पर्याप्त सुविधाएं मिल सकेगी।