हल्द्वानी: तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए 15 जुलाई तक करें आवेदन

हल्द्वानी, अमृत विचार। तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने महिलाओं व बालिकाएं से 15 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत कोई भी महिला व बालिका जिसने सामाजिक हित, कार्य, शिक्षा-साहित्य, साहसिक कार्य, कला और संस्कृति आदि के क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया हो। महिला सशक्तीकरण एवं बाल …
हल्द्वानी, अमृत विचार। तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने महिलाओं व बालिकाएं से 15 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत कोई भी महिला व बालिका जिसने सामाजिक हित, कार्य, शिक्षा-साहित्य, साहसिक कार्य, कला और संस्कृति आदि के क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया हो। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के तहत प्रदेश में यह पुरस्कार में 13 लोगों को प्रदान किया जाता है।
पुरस्कार के लिए ऐसी महिलाएं व किशोरियां आवेदन कर सकती हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन करने वाले महिलाओं व बच्चों को सराहा, साहसिक कार्यों के साथ विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त की हो। वर्तमान समय में कोरोना वायरस को देखते हुए सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य, कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जागरुकता अभियान, बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ व शिक्षा एवं प्रशिक्षण के साथ महिलाओं को कृषि, ग्रामोद्योग के क्षेत्र में कार्य करने को प्रोत्साहित किया हो।
इन्हें दी जाएगी वरीयता
तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए बालिकाओं की अधिकतम आयु 11 से 18 और महिलाओं के यह आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए। पुरस्कार के लिए ऐसी महिलाओं व किशोरियों की वरीयता दी जाएगी, जिन्होने सामाजिक हित में लंबा संघर्ष व विभिन्न समस्या जूझकर सफलता प्राप्त की हो। निदेशक महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग से बताया कि हर जिले से एक बालिका या महिला को पुरस्कृत किया जाए। नामांकन प्रस्ताव जिलों में समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में कार्यरत जिला स्तरीय समिति के माध्यम से निदेशालय को भेजे जाएंगे।