अधीर रंजन चौधरी या फिर कोई और! कौन करेगा लोकसभा में Congress का नेतृत्‍व? Party की ये है राय..

अधीर रंजन चौधरी या फिर कोई और! कौन करेगा लोकसभा में Congress का नेतृत्‍व? Party की ये है राय..

नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को कहा कि लोकसभा में पार्टी के नेतृत्व में बदलाव की खबरें ”समय से पहले और निराधार” हैं। अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता हैं और संसद की बैठक से कुछ दिन पहले उनके स्थान पर किसी को नियुक्त करने की खबरें आयी हैं। संसद का मॉनसून सत्र …

नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को कहा कि लोकसभा में पार्टी के नेतृत्व में बदलाव की खबरें ”समय से पहले और निराधार” हैं। अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता हैं और संसद की बैठक से कुछ दिन पहले उनके स्थान पर किसी को नियुक्त करने की खबरें आयी हैं।

संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने वाला है और कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने को तैयार है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ”लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व बदलने की खबरें समय से पहले और निराधार हैं।” अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की ब्रीफिंग में पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया।

सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता के तौर पर चौधरी को बदलने के संबंध में शीर्ष स्तर पर कोई फैसला नहीं हुआ है। चौधरी कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष भी हैं, जहां हाल के विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चा और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के साथ गठजोड़ करने के बाद सबसे पुरानी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली।

उन्होंने बताया कि पार्टी नुकसान का आकलन कर रही है लेकिन पश्चिम बंगाल में भी नेतृत्व परिवर्तन का कोई फैसला नहीं किया गया है। ”समूह 23” के कुछ नेताओं ने काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठन में बदलाव का अनुरोध करते हुए पश्चिम बंगाल में आईएसएफ के साथ चुनावी गठबंधन पर आपत्ति जतायी थी।